40 हजार रुपये में घर ला सकते हैं ये कारें, जानें कहां और क्यों मिल रही हैं इतनी सस्ती
अगर आप किसी पुरानी कार की तलाश कर रहे हैं तो आज हम आपके लिए कुछ ऐसी पुरानी कारों की जानकारी लेकर आए हैं, जिन्हें आप 40000 रुपये तक में घर ला सकते हैं.
अगर आप किसी पुरानी कार की तलाश कर रहे हैं तो आज हम आपके लिए कुछ ऐसी पुरानी कारों की जानकारी लेकर आए हैं, जिन्हें आप 40000 रुपये तक में घर ला सकते हैं. हमने इन कारों को मारुति सुजुकी ट्रू वैल्यू की वेबसाइट पर 20 फरवरी को देखा है. बता दें कि मारुति सुजुकी ट्रू वैल्यू पुरानी कारों का व्यापार करती हैं.
Maruti Suzuki Alto LX के लिए 30 हजार रुपये कीमत मांगी गई है. कार 2006 मॉडल की है, जो 121693 किलोमीटर चली हुई है. कार पेट्रोल इंजन की है, जो मैनुअल ट्रांसमिशन पर काम करती है. कार थर्ड ओनर है. सिल्वर कलर की यह कार बिक्री के लिए जूनागढ़ में उपलब्ध है. इसका रजिस्ट्रेशन भी जूनागढ़ का ही है.
Maruti Suzuki 800 AC के लिए 32 हजार रुपये कीमत मांगी गई है. कार 2008 मॉडल की है, जो 91168 किलोमीटर चली हुई है. कार में LPG किट लगी है. यह कार मैनुअल ट्रांसमिशन पर काम करती है. कार थर्ड ओनर है. सफेद रंग की यह कार बिक्री के लिए पालनपुर में उपलब्ध है. इसका रजिस्ट्रेशन भी पालनपुर का ही है.
Maruti Suzuki Alto LX के लिए 36 हजार रुपये कीमत मांगी गई है. कार 2006 मॉडल की है, जो 113911 किलोमीटर चली हुई है. कार में पेट्रोल इंजन है. यह कार मैनुअल ट्रांसमिशन पर काम करती है. कार सेकेंड ओनर है. सिल्वर कलर की यह कार बिक्री के लिए कोटा में उपलब्ध है. इसका रजिस्ट्रेशन भी कोटा का ही है.
Maruti Suzuki Alto LX के लिए 40 हजार रुपये कीमत मांगी गई है. कार 2007 मॉडल की है, जो 50618 किलोमीटर चली हुई है. कार में पेट्रोल इंजन है. यह कार मैनुअल ट्रांसमिशन पर काम करती है. कार सेकेंड ओनर है. सिल्वर कलर की यह कार बिक्री के लिए झांसी में उपलब्ध है. इसका रजिस्ट्रेशन भी झांसी का ही है.
Disclaimer- यहां दी गई जानकारी डीलर की वेबसाइट से प्राप्त कर केवल सूचना के तौर पर दी गई है. हमेशा कार खरीदने से पहले उसकी कीमत, गाड़ी की कंडीशन और पेपर पूरी तरह से चेक कर लें. ABPLive.com की तरफ से कभी भी किसी को गाड़ी खरीदने की सलाह नहीं दी जाती है.
यह भी पढ़ें: Car Driving Tips: रात में ड्राइव करने वाले सावधान, एक्सीडेंट से बचा लेंगे 5 टिप्स
यह भी पढ़ें: सालों-साल चलेंगे आपकी गाड़ी के टायर, इन 5 टिप्स से बच जाएगा हजारों का खर्चा