(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
करीब एक लाख रुपये से शुरू है इन CNG कारों की कीमत, जानें कहां मिलेंगी
मौजूदा समय में देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतें बहुत ज्यादा हो चुकी हैं. कई जगहों पर पेट्रोल और डीजल 100 रुपये प्रति लीटर से भी ज्यादा की कीमत पर बिक रहे हैं.
मौजूदा समय में देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतें बहुत ज्यादा हो चुकी हैं. कई जगहों पर पेट्रोल और डीजल 100 रुपये प्रति लीटर से भी ज्यादा की कीमत पर बिक रहे हैं. ऐसे में स्वाभाविक है कि लोगों के मन में पेट्रोल और डीजल के विकल्प का ख्याल आता होगा. इस समय पेट्रोल और डीजल का सबसे बेहतर विकल्प सीएनजी है. ऐसे में अगर आप कोई सीएनजी कार खरीदना चाह रहे हैं तो आज हम आपको कुछ पुरानी सीएनजी कारों की जानकारी देने वाले हैं, जो बहुत ही कम कीमत पर बिक्री के लिए उपलब्ध हैं. यह कारें हमें मारुति सुजुकी ट्रू वैल्यू की वेबसाइट पर मिली हैं. हमने इन्हें 17 अप्रैल को देखा है. बता दें कि मारुति सुजुकी ट्रू वैल्यू पुरानी कारों का व्यापार करती हैं.
Maruti Wagon R LXI के लिए 1.05 लाख रुपये कीमत मांगी गई है. कार 100471 किलोमीटर चली हुई है. यह थर्ड ओनर कार है. कार में सीएनजी किट लगी है. यह कार मैनुअल ट्रांसमिशन पर काम करती है. कार बिक्री के लिए कुरुक्षेत्र में उपलब्ध है. कार का नंबर भी कुरुक्षेत्र का ही है. कार 2012 मॉडल की है.
Maruti Wagon R VXI के लिए 1.30 लाख रुपये कीमत मांगी गई है. कार 126282 किलोमीटर चली हुई है. यह फर्स्ट ओनर कार है. कार में सीएनजी किट लगी है. यह कार मैनुअल ट्रांसमिशन पर काम करती है. कार बिक्री के लिए दिल्ली में उपलब्ध है. कार का नंबर भी दिल्ली का ही है. कार 2009 मॉडल की है.
Maruti Wagon R LXI के लिए 1.45 लाख रुपये कीमत मांगी गई है. कार 129694 किलोमीटर चली हुई है. यह फोर्थ ओनर कार है. कार में सीएनजी किट लगी है. यह कार मैनुअल ट्रांसमिशन पर काम करती है. कार बिक्री के लिए नोएडा में उपलब्ध है. कार का नंबर भी नोएडा का ही है. कार 2011 मॉडल की है.
Maruti Alto LXI के लिए 1.5 लाख रुपये कीमत मांगी गई है. कार 135217 किलोमीटर चली हुई है. यह सेकंड ओनर कार है. कार में सीएनजी किट लगी है. यह कार मैनुअल ट्रांसमिशन पर काम करती है. यह कार भी बिक्री के लिए नोएडा में उपलब्ध है. कार का नंबर नोएडा का ही है. यह कार भी 2011 मॉडल की है.
Disclaimer- यहां दी गई जानकारी डीलर की वेबसाइट से प्राप्त कर केवल सूचना के तौर पर दी गई है. हमेशा कार खरीदने से पहले उसकी कीमत, गाड़ी की कंडीशन और पेपर पूरी तरह से चेक कर लें. ABPLive.com की तरफ से कभी भी किसी को गाड़ी खरीदने की सलाह नहीं दी जाती है.
यह भी पढ़ें: बाइक के इंजन किल स्विच के साथ ऐसा करने पर हो जाएगी ये दिक्कत, जानिए क्या नहीं करना?
यह भी पढ़ें: बच्चों और बड़ों के लिए ये हैं 5 स्टार सेफ्टी के साथ आने वाली देसी गाड़ियां, देखिए पूरी लिस्ट