करीब दो लाख रुपये से शुरू है इन सीएनजी कारों की कीमत, जानें कहां मिलेंगी
देश के कई हिस्सों में पेट्रोल और डीजल 100 रुपये से भी ज्यादा कीमत पर बिक रहा है. पेट्रोल और डीजल की इतनी ज्यादा कीमत आम लोगों की जेब पर सीधी चोट है.
देश के कई हिस्सों में पेट्रोल और डीजल 100 रुपये से भी ज्यादा कीमत पर बिक रहा है. पेट्रोल और डीजल की इतनी ज्यादा कीमत आम लोगों की जेब पर सीधी चोट है. ऐसे में स्वाभाविक है कि बहुत से लोग अपने लिए सीएनजी कार खरीदना चाह रहे होंगे. अगर आप ऐसे ही लोगों में शामिल हैं तो आज हम आपको कुछ पुरानी सीएनजी कारों की जानकारी देने वाले हैं. इनकी कीमत करीब दो लाख रुपये से शुरू है. यह कारें हमें मारुति सुजुकी ट्रू वैल्यू की वेबसाइट पर मिली हैं. हमने इन्हें 20 अप्रैल को देखा है. बता दें कि मारुति सुजुकी ट्रू वैल्यू पुरानी कारों का व्यापार करती हैं.
Maruti Alto 800 LXI के लिए 2.10 लाख रुपये कीमत मांगी गई है. कार 138773 किलोमीटर चली हुई है. यह सेकंड ओनर कार है. कार में सीएनजी किट लगी है. यह कार मैनुअल ट्रांसमिशन की है. कार बिक्री के लिए ठाणे में उपलब्ध है. कार का नंबर भी ठाणे का ही है. कार 2014 मॉडल की है.
Maruti Wagon R LXI के लिए 2.15 लाख रुपये कीमत मांगी गई है. कार 85219 किलोमीटर चली हुई है. यह फर्स्ट ओनर कार है. कार में सीएनजी किट लगी है. यह कार मैनुअल ट्रांसमिशन की है. कार बिक्री के लिए फरीदाबाद में उपलब्ध है. कार का नंबर भी फरीदाबाद का ही है. कार 2014 मॉडल की है.
Maruti Wagon R LXI के लिए 2.35 लाख रुपये कीमत मांगी गई है. कार 155152 किलोमीटर चली हुई है. यह फर्स्ट ओनर कार है. कार में सीएनजी किट लगी है. यह कार मैनुअल ट्रांसमिशन की है. कार बिक्री के लिए दुर्गापुर में उपलब्ध है. कार का नंबर भी दुर्गापुर का ही है. कार 2012 मॉडल की है.
Maruti Sx4 VXI के लिए 2.50 लाख रुपये कीमत मांगी गई है. कार 97464 किलोमीटर चली हुई है. यह थर्ड ओनर कार है. कार में सीएनजी किट लगी है. यह कार मैनुअल ट्रांसमिशन की है. कार बिक्री के लिए सूरत में उपलब्ध है. कार का नंबर भी सूरत का ही है. कार 2010 मॉडल की है.
Disclaimer- यहां दी गई जानकारी डीलर की वेबसाइट से प्राप्त कर केवल सूचना के तौर पर दी गई है. हमेशा कार खरीदने से पहले उसकी कीमत, गाड़ी की कंडीशन और पेपर पूरी तरह से चेक कर लें. ABPLive.com की तरफ से कभी भी किसी को गाड़ी खरीदने की सलाह नहीं दी जाती है.
यह भी पढ़ें: BMW ने भारत में लॉन्च किया X4 सिल्वर शैडो एडिशन, 5.8 सेकंड में पकड़ लेती है 100 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड
यह भी पढ़ें: पुरानी कार खरीदते समय माइलेज को ध्यान में रखना क्यों है जरूरी? यहां जानें