(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
CNG Cars: 1.45 लाख रुपये से शुरू है इन सीएमजी कारों की कीमत, जानें पूरी डिटेल
Maruti Wagon R LXI के लिए 1.45 लाख रुपये कीमत मांगी गई है. कार 129694 किलोमीटर चली हुई है. कार बिक्री के लिए नोएडा में उपलब्ध है.
पेट्रोल और डीजल की कारों के मुकाबले सीएनजी कारों को इस्तेमाल करने का खर्च दो वजहों से कम आता है, पहला- सीएनजी कारें पेट्रोल और डीजल की कारों के मुकाबले ज्यादा माइलेज देती हैं और दूसरा- पेट्रोल और डीजल की कीमतों के मुकाबले सीएनजी की कीमतें कम हैं. ऐसे में जो लोग मौजूदा समय में पेट्रोल और डीजल की बढ़ी हुई कीमतों से परेशान हैं, स्वभाविक तौर पर उनके मन में कभी न कभी सीएनजी कार इस्तेमाल करने का ख्याल जरूर आया होगा.
अगर ऐसा है और आप अपने लिए कोई सीएनजी कार तलाश रहे हैं तो आज हम आपको कुछ पुरानी सीएनजी कारों की जानकारी देने वाले हैं, जो बहुत ही कम कीमत पर बिक्री के लिए उपलब्ध हैं. यह कारें हमें मारुति सुजुकी ट्रू वैल्यू की वेबसाइट पर मिली हैं. हमने इन्हें 30 अप्रैल को देखा है. बता दें कि मारुति सुजुकी ट्रू वैल्यू पुरानी कारों का व्यापार करती हैं.
Maruti Wagon R LXI के लिए 1.45 लाख रुपये कीमत मांगी गई है. कार 129694 किलोमीटर चली हुई है. यह फोर्थ ओनर कार है. कार में सीएनजी किट लगी है. यह कार मैनुअल ट्रांसमिशन पर काम करती है. कार बिक्री के लिए नोएडा में उपलब्ध है. कार का नंबर भी नोएडा का ही है. कार 2011 मॉडल की है.
Maruti Alto LXI के लिए 1.5 लाख रुपये कीमत मांगी गई है. कार 135217 किलोमीटर चली हुई है. यह सेकंड ओनर कार है. कार में सीएनजी किट लगी है. यह कार मैनुअल ट्रांसमिशन पर काम करती है. कार बिक्री के लिए नोएडा में उपलब्ध है. कार का नंबर भी नोएडा का ही है. कार 2011 मॉडल की है.
Maruti Alto LXI के लिए 1.65 लाख रुपये कीमत मांगी गई है. कार 237152 किलोमीटर चली हुई है. यह फर्स्ट ओनर कार है. कार में सीएनजी किट लगी है. यह कार मैनुअल ट्रांसमिशन पर काम करती है. कार बिक्री के लिए गुरुग्राम में उपलब्ध है. कार का नंबर भी गुरुग्राम का ही है. कार 2012 मॉडल की है.
Disclaimer- यहां दी गई जानकारी डीलर की वेबसाइट से प्राप्त कर केवल सूचना के तौर पर दी गई है. हमेशा कार खरीदने से पहले उसकी कीमत, गाड़ी की कंडीशन और पेपर पूरी तरह से चेक कर लें. ABPLive.com की तरफ से कभी भी किसी को गाड़ी खरीदने की सलाह नहीं दी जाती है.
यह भी पढ़ें-
Upcoming Car Launch: होंडा से लेकर किआ और मर्सडीज तक, मई में लॉन्च हो सकती हैं ये कार
Kia Carens CNG: किआ कैरेंस का सीएनजी वर्जन भी जल्द हो सकता है लॉन्च, स्पाई इमेज में सामने आईं ये डिटेल