Maruti Suzuki Manufaturing Record: मारुति सुजुकी ने भारत में अपना सफर 1983 में शुरू किया था. तब से लेकर अब तक मारुति ने एक से बढ़कर एक कारों का उत्पादन किया और एक दर्जन से ज्यादा कारों को लॉन्च किया. मारुति ने कंपनी के उत्पादन के बारे में जानकारी देते हुए बताया, कि अब तक कंपनी 2.5 करोड़ यात्री कारों का उत्पादन कर चुकी है और ऐसा करने वाली वह अकेली भारतीय कंपनी है.


मारुति सुजुकी की भारत में शुरुआत


भारत में मारुति सुजुकी के सफर की शुरुआत 1980 में हरियाणा के गुरुग्राम में स्थित उत्पादन केंद्र से शुरू हो चुकी थी. M800 मारुति सुजुकी की पहली कार थी. यही से भारत में ऑटोमोबाइल सेक्टर में उछाल आना शुरू हो गया. वर्तमान में मारुति के पोर्टफोलियो में 16 कारें है और जल्दी ही कुछ कारों को कंपनी लॉन्च करने की योजना भी बना रही है.


सालाना उत्पादन


मारुति सुजुकी की कारों का उत्पादन हरियाणा में दो जगह, पहला गुरुग्राम और दूसरा मानेसर में होता है. कंपनी की तरफ से दी गयी जानकारी के अनुसार, कंपनी का सालाना कार उत्पादन 15 लाख यूनिट्स का है और ऐसा करते हुए मारुति ने भारत में अपना 40 साल का सफर पूरा कर लिया. साथ ही 25 मिलियन कारों के जरिये लाखों लोगों के कार लेने के सपने को भी हकीकत में बदल डाला.


मारुति की प्रतिद्वंद्वी कंपनियां


कंपनी अपनी कारों की किफायती कीमत और शानदार फीचर्स की वजह से सालों से मारुति भारतीय ऑटो मोबाइल बाजार पर राज कर रही है, लेकिन अब कुछ कार निर्माता कंपनिया मारुति को न केवल टक्कर देने की सोच रहीं हैं, बल्कि कड़ी टक्कर दे रही हैं. जिनमें भारत में दूसरे नंबर पर पसंद की जाने वाली हुंडई, टाटा की कंपनिया प्रमुख हैं. साथ ही  महिंद्रा, किआ और टोयोटा भी शानदार प्रदर्शन कर मारुति के लिए चुनौती पेश कर रही हैं.


लेकिन अब ग्राहकों की पसंद में बदलाव आ रहा है और इसे देखते हुए कंपनी मारुति ब्रेजा और ग्रैंड विटारा जैसी बेस्ट सेलिंग एसयूवी कारों को मार्केट में बेच रही है. साथ ही मारुति अपनी एक्सएल6, एर्टिगा, बलेनो, आल्टो और ब्रेजा जैसी कारों के फेसलिफ्ट वर्जन को लॉन्च करने की तैयारी में लगी हुई है.


यह भी पढ़ें- Cruise Control: बड़े काम का है कार में मौजूद ये फीचर, जानें कैसे करता है काम


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI