Maruti Suzuki SPresso Variants Discontinued: मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने एस्प्रेसो (SPresso) को माइक्रो एसयूवी (SUV) के तौर पर बाजार में उतारा था. लेकिन, अब कंपनी ने इसके कई वेरिएंट्स की बिक्री बंद करने का फैसला लिया है. कंपनी के इस बड़े कदम का कारण इस गाड़ी की लगतार घटती सेल्स को बताया जा रहा है. मारुति ने अनुसार, जून 2022 में मारुति एस्प्रेसो की केवल 652 यूनिट्स ही बेची जा सकी थीं. अगर आप भी मारुति एस्प्रेसो(SPresso) को खरीदने का प्लान कर रहे थे, तो जान लें कि कंपनी एस्प्रेसो के किन वेरिएंट्स को बंद करने जा रही है.
SPresso के ये वेरिएंट्स होंगे बंद
मारुति सुजुकी ने एस्प्रेसो के छह वेरिएंट्स की बिक्री रोक दी है, जिसमें पहला वेरिएंट स्टैंडर्ड, दूसरा एलएक्सआई(LXI), तीसरा एलएक्सआई सीएनजी(LXI CNG), चौथा वीएक्सआई(VXI), पांचवा वीएक्सआई एएमटी((VXI MT) और छठा वेरिएंट वीएक्सआई सीएनजी(VXI CNG) है.
इन वेरिएंट्स के बंद होने के बाद एस्प्रेसो का स्टैंडर्ड (O) वेरिएंट इसका बेस मॉडल कहलाएगा. साथ ही कंपनी ऑप्शनल पैकेज के तहत मिलने वाले टॉप वेरिएंट VXI+(0) की बिक्री भी जारी रखेगी.
लगातार गिर रही सेल्स
रिपोर्ट के अनुसार, पिछले एक वित्त वर्ष में एस्प्रेसो की 64,000 यूनिट्स को बेचा गया है. इस सेल्स रिपोर्ट मुताबिक, कंपनी हर महीने इस एसयूवी की करीब 5300 यूनिट को सेल करती है लेकिन जून 2022 में इस गाड़ी की बिक्री कम होकर केवल 652 यूनिट ही रह गई.
SPresso के स्पेसिफिकेशंस
SPresso में 998 सीसी का 1 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है. यह इंजन 68 पीएस की पावर और 90 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है. इस इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलता है. मारुति का दावा है कि ये एस्प्रेसो 21.4 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज निकालती है. फीचर्स की बात करें, तो इसमें एंड्रॉयड ऑटो और एप्प्ल कारप्ले की कनेक्टिविटी वाला 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, फ्रंट पावर विंडो, कीलेस एंट्री, फ्रंट सीट पर डुअल एयरबैग्स, रियर पार्किंग सेंसर्स, स्पीड अलर्ट, एबीएस, ईबीडी और सीट बेल्ट रिमाइंडर जैसे फीचर्स भी मिलते हैं.
यह भी पढ़ें-
MG Compact EV: इंटीरियर हुआ रिवील, जानें कब हो रही भारत में लॉन्च
MPV Sales: Carens ने Innova को पछाड़ा, Ertiga की बादशाहत बरकरार
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI