Top 5 Things of Maruti Swift CNG: भारत में सस्ती कारों के साथ साथ सीएनजी कारों के सेगमेंट में भी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) की मजबूत पकड़ है. कंपनी की आधा दर्जन से अधिक सीएनजी कारें बाजार में उपलब्ध हैं. अब कंपनी ने अपनी बेस्ट सेलिंग कारों में से एक स्विफ्ट को भी सीएनजी अवतार में उतार दिया है. जिसके साथ ही अब मारूति की सीएनजी कारों की कुल संख्या 9 हो चुकी है. ऐसे में यदि आप भी नई मारूति स्विफ्ट सीएनजी खरीदने वाले हैं तो पहले आपको इस कार के बारे में ये 5 बातें जरूर पता होनी चाहिए. 


मारुति स्विफ्ट सीएनजी: इंजन


मारुति स्विफ्ट एस-सीएनजी में 1.2-लीटर, 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिलता है, यही इंजन इस कार के रेगुलर पेट्रोल वर्जन में भी देखने को मिलता है. यह इंजन पेट्रोल पर 90 bhp की पावर और 113 Nm टार्क उत्पन्न करता है, जबकि CNG वर्जन में यह 77 bhp की पॉवर और 98.5 Nm का टॉर्क प्रोड्यूस करता है. इस कार में 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है. इसमें बेहतर माइलेज परफॉर्मेंस के लिए इंटेलिजेंट इंजेक्शन सिस्टम और डुअल इंटरडिपेंडेंट इलेक्ट्रॉनिक कंट्रोल यूनिट (ECU) का इस्तेमाल किया गया है. 


मारुति स्विफ्ट सीएनजी: माइलेज


मारुति सुजुकी ने अपनी इस सीएनजी कार के माइलेज पर विशेष ध्यान देते हुए ऐसे डिजाइन और तकनीक का इस्तेमाल किया है जिससे यह कार 30.90km/kg का माइलेज दे सकती है. इसके अलावा मारूति की सेलेरियो सीएनजी में सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली कार है. 


मारुति स्विफ्ट सीएनजी: कीमत


मारुति सुजुकी स्विफ्ट सीएनजी को दो वैरिएंट में पेश करती है. जिसके S-CNG VXI वैरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 7.77 लाख रूपये, और S-CNG ZXI वैरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 8.45 लाख रुपये रखी गई है.


मारुति स्विफ्ट सीएनजी: फीचर्स


मारुति स्विफ्ट के सीएनजी वर्जन में इसके पेट्रोल वर्जन जैसे ही समान फीचर्स दिए गए हैं. इसको बनाने के लिए कंपनी ने स्टेनलेस स्टील पाइप्स का उपयोग किया है जिससे जंग लगने से होने वाले लीकेज से बचा जा सके. 


मारुति स्विफ्ट सीएनजी की दावेदारी 


स्विफ्ट सीएनजी के पहले ही बाजार में कंपनी की कई सीएनजी कारों समेत अन्य कारें भी उपलब्ध हैं, दूसरे कंपनियों से मुकाबले की बात करें तो यह कार Tata Tiago CNG और Hyundai Grand i10 Nios CNG से टक्कर लेगी.


यह भी पढ़ें :-


Ola Electric: 15 अगस्त के मौके पर ओला ने लॉन्च किया नया इलेक्ट्रिक स्कूटर, देखें डिटेल


Fastest Electric car Ola: बिना चाबी, बिना हैंडल वाली होगी ओला की इलेक्ट्रिक कार, ये हैं 7 बड़ी बातें


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI