Maruti Suzuki: 2.75 लाख रुपये में घर ले आएं ये Swift Dzire, दूसरी कारों के भी विकल्प
Used Maruti Suzuki Swift Dzire: ये कार 45006 Km चली हुई है. कार में पेट्रोल इंजन है, जो मैनुअल ट्रांसमिशन से जुड़ा है.
Used Maruti Suzuki Swift Dzire Price In Delhi: महिंद्रा ग्रुप की कंपनी महिंद्रा फर्स्ट च्वॉइस की वेबसाइट पर एक मारुति सुजुकी स्विफ्ट डिजायर (2012 MARUTI SUZUKI SWIFT DZIRE VXI) लिस्टेड है. यह एक पुरानी कार है. कार 2012 मॉडल की है. वेबसाइट पर इसकी कीमत 2.75 लाख रुपये मांगी गई है. बता दें कि महिंद्रा फर्स्ट च्वॉइस पुरानी कारों का व्यापार करती है और यह कार भी पुरानी है, जो वेबसाइट पर सेल के लिए लिस्टेड है.
वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार, ये कार 45006 Km चली हुई है. कार में पेट्रोल इंजन है, जो मैनुअल ट्रांसमिशन से जुड़ा है. कार अभी फर्स्ट ओनर है और यह सिल्वर कलर की है. यह दिल्ली में है. वेबसाइट पर उपलब्ध कराई गई तस्वीरों को देखने से कार की बॉडी एकदम स्क्रैच फ्री नजर आती है.
हुंडई आई20 कारें भी विकल्प में हैं
वेबसाइट पर हुंडई आई20 (2010 HYUNDAI I20 ASTA 1.2) भी लिस्टेड है. इसकी कीमत सिर्फ 2.1 लाख रुपये मांगी गई है. ये कार 99000 Km चली हुई है. कार में पेट्रोल इंजन है, जो मैनुअल ट्रांसमिशन से जुड़ा है. लेकिन, यह कार सेकेंड ओनर है. कार का सफेद रंग की है और गुरुग्राम में मौजूद है.
वेबसाइट पर एक 2009 मॉडल की हुंडई आई20 मैगना 1.2 (2009 HYUNDAI I20 MAGNA 1.2) भी लिस्टेड है. इसकी कीमत 2.45 लाख रुपये मांगी गई है. यह कार पेट्रोल इंजन की है, जो अभी तक 60000 किलोमीटर चली है. कार मैनुअल ट्रांसमिशन पर काम करती है. लेकिन, यह भी सेकेंड ओनर कार है. यह सिल्वर कलर की है. कार नोएडा में मौजूद है.
2010 HYUNDAI I20 SPORTZ 1.2 BS IV का विकल्प भी है. यह कार भी वेबसाइट पर लिस्टेड है. इसकी कीमत 2.22 लाख रुपये मांगी गई है. यह कार पेट्रोल इंजन की है, जो अभी तक 75236 किलोमीटर चली है. कार मैनुअल ट्रांसमिशन पर काम करती है. यह फर्स्ट ओनर कार है. कार डार्क ग्रे कलर की है. यह फरीदाबाद में है. हमने इन सभी कारों को 28 दिसंबर की सुबह देखा है.
Disclaimer- यहां दी गई जानकारी डीलर की वेबसाइट से प्राप्त कर केवल सूचना के तौर पर दी गई है. हमेशा कार खरीदने से पहले उसकी कीमत, गाड़ी की कंडीशन और पेपर पूरी तरह से चेक कर लें. ABPLive.com की तरफ से कभी भी किसी को गाड़ी खरीदने की सलाह नहीं दी जाती है.