पुरानी स्विफ्ट डिजायर कार खरीदने का है विचार तो देख लें ये विकल्प, 1.3 लाख रुपये से शुरू है कीमत
अगर आप कोई पुरानी मारुति सुजुकी स्विफ्ट डिजायर कार खरीदने का विचार बना रहे हैं आज हम आपको कुछ ऐसी ही पुरानी कारों की जानकारी देने वाले हैं.
अगर आप कोई पुरानी मारुति सुजुकी स्विफ्ट डिजायर कार खरीदने का विचार बना रहे हैं आज हम आपको कुछ ऐसी ही पुरानी कारों की जानकारी देने वाले हैं. इनकी कीमत 1.3 लाख रुपये से शुरू है. यह कारें हमें मारुति सुजुकी ट्रू वैल्यू की वेबसाइट पर मिली हैं. हमने इन्हें 26 मार्च को देखा है. बता दें कि मारुति सुजुकी ट्रू वैल्यू पुरानी कारों का व्यापार करती हैं.
Maruti Suzuki Swift Dzire VDI के लिए 1.30 लाख रुपये कीमत मांगी गई है. कार 179123 किलोमीटर चली हुई है. यह सेकेंड ओनर कार है. कार में डीजल इंजन है. यह कार मैनुअल ट्रांसमिशन पर काम करती है. कार बिक्री के लिए मानेसर में उपलब्ध है. कार का नंबर भी मानेसर का ही है. कार 2011 मॉडल की है.
Maruti Suzuki Swift Dzire VXI के लिए 1.40 लाख रुपये कीमत मांगी गई है. कार 201523 किलोमीटर चली हुई है. यह थर्ड ओनर कार है. कार में पेट्रोल इंजन है. यह कार मैनुअल ट्रांसमिशन पर काम करती है. कार बिक्री के लिए शिमला में उपलब्ध है. कार का नंबर भी शिमला का ही है. कार 2008 मॉडल की है.
Maruti Suzuki Swift Dzire VDI के लिए 1.45 लाख रुपये कीमत मांगी गई है. कार 125633 किलोमीटर चली हुई है. यह थर्ड ओनर कार है. कार में डीजल इंजन है. यह कार मैनुअल ट्रांसमिशन पर काम करती है. कार बिक्री के लिए होशियारपुर में उपलब्ध है. कार का नंबर भी होशियारपुर का ही है. कार 2008 मॉडल की है.
Maruti Suzuki Swift Dzire VDI के लिए 1.5 लाख रुपये कीमत मांगी गई है. कार 225135 किलोमीटर चली हुई है. यह सेकेंड ओनर कार है. कार में डीजल इंजन है. यह कार मैनुअल ट्रांसमिशन पर काम करती है. कार बिक्री के लिए कुरुक्षेत्र में उपलब्ध है. कार का नंबर भी कुरुक्षेत्र का ही है. कार 2011 मॉडल की है.
Disclaimer- यहां दी गई जानकारी डीलर की वेबसाइट से प्राप्त कर केवल सूचना के तौर पर दी गई है. हमेशा कार खरीदने से पहले उसकी कीमत, गाड़ी की कंडीशन और पेपर पूरी तरह से चेक कर लें. ABPLive.com की तरफ से कभी भी किसी को गाड़ी खरीदने की सलाह नहीं दी जाती है.
यह भी पढ़ें-
कभी भी रेड लाइट पार की है तो तुरंत ऐसे देखें कि चालान कटा या नहीं
पहाड़ों के ऊबड़-खाबड़ रास्तों पर चलाने के लिए कैसी कारें होती हैं बेस्ट? यहां जानिए