Maruti Suzuki Planning For 2022: मारुति सुजुकी, भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी है. भारतीय कार बाजार में कंपनी का दबदबा रहा है. इस साल भी कंपनी कई नए प्रोडक्ट्स लॉन्च करने की तैयारी में है. कंपनी के करीब आधा दर्जन प्रोडक्ट लाइन में हैं, जिन्हें 2022 में बाजार में उतारने के लिए लिस्टेड किया गया है. इसके साथ ही, कंपनी का कहना है कि वह 2022 में 20 लाख यूनिट बिक्री के मार्क को पूरा करना चाहती है.


जिम्नी को भारत में पेश करने के लिए हाल ही में हरी झंडी दी गई है. जिम्नी को भारतीय बाजार के लिए अनुकूलित बनाया जाएगा और यह 5-डोर वर्जन लाई जा सकती है. हालांकि, अंतरराष्ट्रीय बाजारों में यह 3-डोर वेरिएंट में उपलब्ध है. इसके अलावा मारुति और टोयोटा, दोनों मिलकर प्रोडक्ट तैयार कर रहे हैं, फिलहाल जिसका कोडनेम YFG है. यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि यह पहला व्हीकल होगा जो भारत में सुजुकी-टोयोटा साझेदारी से साथ आएगा.


यह भी पढ़ें: Toyota Hilux का भारत में लॉन्च जल्द, 18 इंच के अलॉय व्हील के साथ मिल सकता है केवल इस इंजन का ऑप्शन


नई ब्रेजा और बलेनो क्रॉसओवर सहित लाइन में हैं कई कारें
एक और दिलचस्प लॉन्च क्रॉसओवर के तौर पर देखा जा सकता है, जो बलेनो पर आधारित होगा. कुछ हफ्ते पहले एक बिल्कुल नई 2022 Brezza के स्पाइशॉट्स भी वायरल हुए थे. 2022 में लॉन्च होने वाले मारुति के प्रोडक्टस में 2022 एर्टिगा, 2022 XL6, 2022 ऑल्टो, अपडेटेड बलेनो और वैगन आर का हल्का फेसलिफ्ट जैसे प्रोडक्ट्स शामिल होंगे.


इसके अलावा मारुति सुजुकी ने बीते साल जो नई Celerio लॉन्च की थी, उसी कार के स्पेसिफिकेशन्स में नई Celerio CNG भी लॉन्च की जा सकती है. हालांकि, अभी इसके लॉन्च की तारीख को लेकर स्थिति साफ नहीं है. पेट्रोल Celerio में नया K10C इंजन है, जिसमें 5-स्पीड MT और 5-स्पीड AMT विकल्प आते हैं.


यह भी पढ़ें: Upcoming Bike: इस महीने आने वाली हैं ये नई बाइक, एक तो पापा की 'Cool' मोटरसाइकिल है


सेलेरियो की मौजूदा शुरुआती कीमत 4.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है, जो 6.94 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है. ऐसे में संभव है कि CNG वैरिएंट की कीमत सामान्य वेरिएंट से करीब 60,000 रुपए से 80,000 रुपये तक ज्यादा हो सकती है.


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI