Upcoming Cars: जल्द ही दस्तक देगी मारुति की यह जबरदस्त SUV, मिलेगा पावरफुल इंजन, होंगे धांसू फीचर्स
मारुति अपने पोर्टफोलियो का विस्तार कर रही है, जल्द ही इसकी एक नई कार जबरदस्त इंजन व धांसू फीचर्स के साथ दस्तक देगी.
Upcoming Maruti Cars: स्वदेशी दिग्गज कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इन दिनों अपने पोर्टफोलियो का विस्तार करने में लगी हुई है. दरअसल मारुति अपनी एक नई कार पर का काम कर रही है. यह अपकमिंग कार मारुति बलेनो पर आधारित है. कंपनी ने इसे YTB कोडनेम दिया है. मारुति उम्मीद कर रही है की यह अपकमिंग कार बेहतर रिस्पॉन्स देगी. भारतीय कार बाजार में यह कार मौजूदा बलेनो हैचबैक से ऊपर स्थान लेगी. इस आने वाली कार का ग्राउंड क्लियरेंस भी ज्यादा होगा साथ ही कूपे की तरह रूफलाइन भी देखने को मिलेगी.
टेस्टिंग के दौरान हुई स्पॉट
यह अपकमिंग कार कई बार टेस्टिंग के दौरान नजर आयी है. वहीं इसका वर्ल्ड प्रीमियर 2023 Auto Expo में हो सकता है. बता दें की जनवरी में 2023 Auto Expo आयोजित किया जाएगा. वहीं इंजन की बात करें तो इस कार में 1.0 लीटर 3-सिलेंडर बूस्टरजेट टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिलने की सम्भावना है. कंपनी ने यही पावरट्रेन पहले बलेनो आरएस में इस्तेमाल किया था और यह 100 PS का अधिकतम पावर आउटपुट और 150 NM का पीक टॉर्क जनरेट कर सकती है. वहीं इसमें पांच-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिए जाने की उम्मीद है.
बलेनो एस-क्रॉस से है काफी समानता
यह अपकमिंग कार बलेनो क्रॉस से काफी मिलती जुलती है. बलेनो क्रॉस के बॉडी पैनल और इंटीरियर के कई एलिमेंट्स इस कार में देखने को मिलेंगे. हाल ही में सामने आई स्पाई इमेज अनुमान लगता है कि डैशबोर्ड और सेंट्रल कंसोल भी इस कार में बलेनो वाला ही लगाया जायेगा. इसमें प्रीमियम हैचबैक की तरह फ्लोटिंग 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एडजस्टेबल हेडरेस्ट, एक 360-डिग्री कैमरा सिस्टम, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, एक हेड-अप डिस्प्ले जैसे फीचर्स देखने को मिलेंगे.
मारुति आल्टो के 10 पर मिल रहा है डिस्काउंट
कंपनी अपनी हालिया लॉन्च आल्टो के 10 पर डिस्काउंट ऑफर कर रही है. बता दें कि यह इस साल लॉन्च की गयी पहली कार है जिस पर फेस्टिव डिस्काउंट दिया जा रहा है. न्यू जनरेशन आल्टो पर मारुति 39,000 रुपये तक की छूट ऑफर कर रही है. इस कार की खरीद पर 20,000 रुपये का नगद डिस्काउंट मिल रहा है, साथ ही 15,000 रुपये के एक्सचेंज बोनस के अलावा 4,000 रुपये की कॉर्पोरेट छूट दी जा रही है.
यह भी पढ़ें-
Bike Comparison: BMW G 310 GS और जोंटेस 350T दोनों में कौनसी बाइक है बेहतर, देखें कम्पैरिजन