मारुति सुजुकी ने भी ग्राहकों को दिया झटका, इस महीने बढ़ाएगी वाहनों की कीमत
बीते कुछ समय से कार निर्माता कंपनियां कार निर्माण की बढ़ी हुई लागत का सामना कर रही हैं.
बीते कुछ समय से कार निर्माता कंपनियां कार निर्माण की बढ़ी हुई लागत का सामना कर रही हैं. ऐसे में कई कार कंपनियां अपनी कारों की कीमतें बढ़ा चुकी हैं. अब मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) भी निर्माण लागत बढ़ने के कारण इस महीने अपने वाहनों की कीमतें बढ़ाने वाली है. मारुति सुजुकी ने शेयर बाजारों को यह जानकारी दी है. कंपनी ने कहा कि बीते एक साल से कंपनी के वाहनों की लागत लगातार बढ़ रही है,‘‘इसलिए कंपनी को कीमत में वृद्धि के जरिए इसका कुछ भार ग्राहकों पर डालना पड़ेगा.’’
कंपनी वाहनों की कीमतें अप्रैल में बढ़ाएगी और विभिन्न मॉडल के लिए दामों में वृद्धि भी अलग-अलग होगी. हालांकि, कितनी कीमतें बढ़ाई जाएंगी, इस संबंध में कंपनी ने कोई जानकारी नहीं दी. गौरतलब है कि कंपनी इस साल पहली बार वाहनों की कीमत नहीं बढ़ा रही है, बल्कि जनवरी से लेकर मार्च तक कंपनी ने करीब 8.8 फ़ीसदी तक अपने वाहनों को महंगा किया है.
कई कंपनियों ने महंगी की अपनी कारें
MG मोटर्स ने हेक्टर, हेक्टर प्लस और ग्लोस्टर को महंगा किया है. एमजी मोटर्स ने एमजी हेक्टर, एमजी हेक्टर प्लस और एमजी ग्लोस्टर की कीमतों में 50000 रुपये तक की बढ़ोतरी की है. इस साल यह दूसरा मौका है जब कंपनी ने कारों की कीमतें बढ़ाई हैं. कंपनी का कहना है कि निर्माण लागत में इजाफा हुआ है, जिसके कारण यह कदम उठाना पड़ रहा है.
मर्सिडीज बेंज ने भी अपनी कारें महंगी की हैं. मर्सिडीज बेंज ने मार्च में भारत में उपलब्ध अपनी सभी सीरीज की कीमतों में एक अप्रैल से तीन फीसदी तक की वृद्धि का ऐलान किया था. कंपनी ने कहा था कि प्रोडक्शन लागत में बढ़ी है और इस कारण से कंपनी को यह कदम उठाना पड़ रहा है. इनके अलावा टाटा ने भी अपनी टाटा नेक्सन ईवी और टाटा टिगोर ईवी को महंगा किया है.
यह भी पढ़ें: बाइक की कीमत में मिल रही हैं स्विफ्ट वैगनआर ऑल्टो जैसी कारें, जानिए कहां
यह भी पढ़ें: Tata Nexon इलेक्ट्रिक कार में कितना बैटरी पैक, कितनी रेंज और कौनसा मोटर है? कीमत के साथ सब कुछ जानिए