Car Sales Report June 2022: मारुति सुजुकी की गाड़ियों की मांग पिछले कई सालों से लगातार बढ़ती जा रही है. यह देश के हर क्षेत्र में बहुत पहचाना हुआ ब्रांड है. अपने किफायती होने के कारण इस ब्रांड की गाड़ियां सबसे अधिक बिकती हैं. सस्ती होने के कारण यह अधिकतर मिडिल क्लास फैमिली के कार लेने के सपने को साकार कर सकती है. हालांकि, सेमीकंडक्टर चिप की वैश्विक कमी के कारण कार कंपनियों को भी कई परेशानियों का सामना करना पड़ा है. इसका असर कार की बिक्री और कीमतों में भी देखने को मिल रहा है. इसी कारण से कई कार का वेटिंग पीरियड काफी लंबा होता जा रहा है. आज हम आपको जून 2022 में मारुति की 3 सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों के बारे में बताएंगे.


Maruti Suzuki Wagon R


पिछले माह जून में मारुति सुजुकी ने वैगनआर के कुल 19,190 यूनिट्स बेचकर सबसे अधिक बिकने वाले मॉडल की सूची में शीर्ष पर है. हालांकि यह सेल्स पिछले साल के मुकाबले कुछ कम है. कंपनी ने पिछले साल इस कार की 19,447 यूनिट्स सेल की थी. पेट्रोल के साथ ही इस हैचबैक कार का सीएनजी मॉडल भी बहुत प्रसिद्ध है.


Maruti Suzuki swift


जून 2022 में नौ प्रतिशत की बिक्री में गिरावट के बाद भी स्विफ्ट, हैचबैक कार में दूसरे नंबर पर काबिज है. यह कार पिछले कई सालों से लोगों के बीच में एक पॉपुलर ऑप्शन के रूप में बनी हुई है. पिछले महीने जून में इस कार की 16,213 यूनिट की सेल हुई है लेकिन इस कार की यही सेल जून 2021 में कुल 17,727 यूनिट थी. सप्लाई में कमी भी बिक्री में गिरावट का कारण माना जा रहा है.


Maruti Suzuki Baleno 


16,103 यूनिट्स की सेल के साथ मारुति सुजुकी की बलेनो तीसरे नंबर पर है. यह एक प्रीमियम हैचबैक कार है. यह कार मारुति की सबसे ज्यादा बिकने वाले मॉडल में से एक है. पिछले साल के जून माह के मुकाबले इस साल जून में इस कार की सेल्स बढ़ी है. पिछले साल जून में कंपनी ने इस कार की 14,701 यूनिट्स बेची थी.


यह भी पढ़ें :-


Mansoon Driving Tips: इन जरुरी टिप्स को अपनाकर बारिश में आसानी से करें ड्राइविंग


टेस्टिंग के दौरान नजर आई Toyota Land Cruiser LC300, जानें कब होगी लॉन्च


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI