Maruti Upcoming Car: देश की दिग्गज कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ऐसी भी कार बनाती है जो केवल विदेशों में एक्सपोर्ट की जाती है. हालांकि उस कार को पसंद करने वाले भारत में भी कम नहीं हैं, चूंकि अभी इस कार का उत्पादन विदेशी मानकों या जरूरतों के हिसाब से होता है.
देश के घरेलू कार बाजार में Maruti Jimny SUV के शौकीनों की संख्या कम नहीं है लेकिन अभी मारुति सुजुकी जिस मॉडल को एक्सपोर्ट करती है वो थ्री-डोर SUV है. अब कंपनी इस कार के फाइव-डोर वेरिएंट पर काम कर रही है. हाल ही में इस कार के फाइव डोर वेरिएंट को टेस्ट के दौरान स्पॉट किया गया.
खबरों के अनुसार इस कार को टेस्टिंग के समय पहले यूरोप और अब भारत में देखा जाना इस बात के संकेत दे रहा है कि जल्दी ही यह कार घरेलू कार बाजार की शोभा बढ़ा सकती है. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी 2023 के ऑटो एक्सपो में इस कार की लॉन्चिंग कर सकती है. भारत में लॉन्च होने के बाद इस कार की सीधी टक्कर महिंद्रा थार और फोर्स गुरखा जैसी कारों से होगी. इंटरनेशनल कार मार्केट में इस कार को No Frills Of Road की विशेषता के कारण ही काफी ज्यादा पसंद किया जाता है.
Maruti Jimny
हालिया टेस्टिंग मॉडल कि अनुसार अलॉय व्हील्स के साथ मसक्यूलर फेंडर और बोनट कि साथ रूफलाइन और बाकि डिज़ाइन थ्री-डोर मॉडल जैसे ही दिखाई दे रहे हैं. पिछले गेट पर स्कॉर्पियो और बोलेरो की तरह एक स्पेयर व्हील और निचले बम्पर सेक्शन में रिफ्लेक्टर देखा जा सकता है साथ ही फ्रंट विंडशील्ड में थोड़ा बदलाव देखा जा सकता है. इसके मौजूदा मॉडल को साल 2018 में लॉन्च किया गया था. इसको ध्यान में रखते हुए पांच दरवाजों वाली जिम्नी को थोड़ा अपडेटेड किया जा सकता है.
कुछ समय पहले कंपनी ने कहा था, कि नई Maruti Jimny को घरेलु मार्केट में पेश करने कि बारे में विचार कर रही है. लेकिन अब इस बात की संभावना ज्यादा दिख रही है कि कंपनी जल्द ही इसे मार्केट में उतार सकती है विदेशी बाजार में मौजूद थ्री-डोर वर्जन के मुकाबले नए फाइव-डोर मॉडल में काफी बदलाव देखने को मिलेंगे. टेस्टिंग कि दौरान देखे गए मॉडल को कवर कर के रखा गया था. लेकिन इस बात की पूरी सम्भावना है कि इसका इंटीरियर काफी शानदार हो सकता है.
जिम्नी फीचर्स
जिम्नी के व्हीलबेस की लंबाई 2,550 mm, जो कि थ्री-डोर वाले मॉडल से लगभग 300 mm ज्यादा है. लंबाई लगभग 3,850 mm होने कि संभावना है. वहीं घरेलू बाजार में लॉन्च होने वाला मॉडल फेसलिफ़्ट, Ertiga, XL6 और नए Brezza जैसे हाइब्रिड टेक्नोलॉजी और एडवांस स्मार्ट हाइब्रिड तकनीक के साथ 1.5-लीटर की कैपेसिटी वाले चार-सिलेंडर K15C पेट्रोल इंजन के साथ भी आ सकती है. इस इंजन में 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ट्रांसमिशन टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक गियरबॉक्स होता है.
ये भी पढ़ें -
Upcoming Bike: किफायती दामों के साथ नई Kawasaki W175 का ये लुक बाजार में मचाएगा धमा
Upcoming Car: हुंडई ग्रांड i10 Nios फेसलिफ्ट टेस्टिंग के दौरान हुई स्पॉट, नई कार में मिलेंगे ये गजब के बदलाव
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI