Maruti Suzuki Upcoming SUVs In 2022: मारुति सुजुकी आने वाले समय को खुद को SUV सेगमेंट में और मजबूत करने की ओर बढ़ रही है. कंपनी की कई SUV कार लॉन्च करने की योजना है. मारुति सुजुकी जिम्नी भी इस साल भारत में लॉन्च की जा सकती है. हालांकि, कंपनी अभी इस बारे में कोई फैसला नहीं लिया है. कंपनी इसे लॉन्च करने के बार में विचार कर रही है. इसके अलावा न्यू-जेन मारुति ब्रेजा, न्यू-जेन मारुति ब्रेजा, बलेनो-बेस्ड सबकॉम्पैक्ट यूवी, क्रेटा-रिवेलिंग एसयूवी और एक अन्य थ्री-रो एसयूवी को लॉन्च कर सकती है.


मारुति सुजुकी जिम्नी
मारुति सुजुकी की ओर से इसे ऑटो एक्सपो 2020 पेश किया था. फिलहाल यह SUV अंतरराष्ट्रीय बाजार में उपलब्ध है लेकिन कंपनी ने इसे अभी भारत में लॉन्च नहीं किया है. हाल ही में कंपनी की ओर से कहा गया था कि वह इसे लॉन्च करें या न करें, इसका आंकलन कर रही है. इसमें पांच दरवाजे होंगे. इसका लॉन्ग व्हीलबेस होगा. एसयूवी में 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन होगा, जो 4x4 ड्राइवट्रेन के साथ आएगा.


न्यू-जेन विटारा ब्रेजा
कंपनी न्यू-जेन विटारा ब्रेजा लाने वाली है. इसके स्पाई शॉट्स पहले से सामने आ चुके हैं. इसे भी अगले साल यानी 2022 में लॉन्च किया जा सकता है. इसके डिजाइन में काफी बदलाव होंगे. हालांकि, माना जा रहा है कि जो 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन मौजूदा मॉडल में लगा है, उसे ही न्यू-जेन विटारा ब्रेजा में भी लगाया जाएगा. नई ब्रेजा में पुराने मॉडल की तुलना में ज्यादा फीचर्स होंगे.


बलेनो-बेस्ड सबकॉम्पैक्ट यूवी
न्यू-जेन विटारा ब्रेजा के अलावा मारुति सबकॉम्पैक्ट यूवी सेगमेंट में बलेनो बेस्ड एसयूवी का एक नया मॉडल पेश करने की योजना पर काम कर रही है. इसमें बहुत सारे कर्व्स और स्लोपिंग रूफलाइन सहित एक क्रॉसओवर-ईश डिजाइन दिखने की उम्मीद है. इसमें उच्च स्तर के हाइब्रिडाइजेशन के साथ 1.2-लीटर डुअलजेट पेट्रोल इंजन दिया गया है.


क्रेटा-रिवेलिंग एसयूवी
यह एक और बड़ा लॉन्च होगी, जिसे मारुति और टोयोटा द्वारा संयुक्त रूप से तैयार किया जा रहा है. इसका बाजार में एसयूवी सेगमेंट में हुंडई क्रेटा और किआ सेल्टोस से मुकाबला होगा. इस मिडसाइज एसयूवी है को कर्नाटक में टोयोटा के बिदादी प्लांट में तैयार किया जाएगा. यह टोयोटा के डीएनजीए प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी.


थ्री-रो एसयूवी
मारुति एक नई थ्री-रो एसयूवी भी तैयार करेगी. इससे ब्रांड के एसयूवी लाइनअप को मजबूता मिलेगी. हालांकि, इसके बारे में अभी तक बहुत ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन माना जा रहा है यह अर्टिगा जैसे प्लेटफॉर्म पर ही आधारित हो सकती है. यह मारुति के लाइनअप में XL6 जैसी या उससे बेहतर हो सकती है. इसका कोडनेम Y17 है. बाजार में इसका मुकाबला महिंद्रा एसयूवी 700, एमजी हेक्टर, टाटा सफारी और हुंडई से हो सकता है.



Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI