Maruti Suzuki Ertiga: देश की दिग्गज ऑटोमोबाइल कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने कुछ समय पहले अपनी MPV अर्टिगा (Ertiga) को नए अपडेट के साथ लॉन्च किया है. जिसमें कई सुधार और आधुनिक सुविधाएं दी गई हैं. इस अपडेट में सेफ्टी पर विशेष ध्यान दिया गया है. सरकार द्वारा अनिवार्य किए गए सुरक्षा फीचर्स जैसे इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ESP) और हिल-होल्ड असिस्ट को इसके सभी वेरिएंट्स के साथ दिया जाने लगा है.
कम्पनी ने कीमतों में भी किया इजाफा
पिछले दिनों मारूति ने अपनी अर्टिगा की कीमत में भी इजाफा किया है. कंपनी ने इस कार के सभी वेरिएंट पर कुल 6 हजार रुपये की वृद्धि की है. कीमतों में इस वृद्धि के साथ ही इसकी कीमत 8.41 लाख रुपये (एक्स शोरूम दिल्ली) हो गई है. इसके साथ ही मारूति की ओर से कहा गया है कि इन अपडेट्स के साथ अब प्रीमियम एमपीवी अर्टिगा बहुत सारी सुविधाओं से लैस होगी. इसमें ईएसपी और हिल होल्ड असिस्ट का फीचर अपडेट किया गया है.
मारुति अर्टिगा सेफ्टी फीचर्स
नई अर्टिगा में कई सेफ्टी फीचर्स दिए गए है. जिसके बाद अब इस कार में कुल चार एयरबैग के साथ ब्रेक असिस्ट दिया है. ABS, रियर पार्किंग सेंसर, ISOFIX चाइल्ड सीट एंकर और उपरोक्त ESP और हिल होल्ड असिस्ट तथा हायर-स्पेक वेरिएंट में स्टैंडर्ड किट में डुअल एयरबैग शामिल किए गए हैं. इस कार के 2019 के पहले वाले मॉडल को एडल्ट और चाइल्ड ऑक्यूपेंट सेफ्टी के लिए ग्लोबल NCAP ने अर्टिगा को थ्री-स्टार रेटिंग दिया था. साथ ही इस एमपीवी के बॉडी शेल और फुटवेल को अनस्टेबल यानि अस्थिर होने का टैग दिया गया था. जिसे सुधारने के लिए मारूति अब की गाड़ियों में सेफ्टी के फीचर्स का पूरा ध्यान रखा जाने लगा है.
अर्टिगा का पावरट्रेन
मारूति ने अर्टिगा में 1.5-लीटर K15C पेट्रोल इंजन दिया है. इसमें 5-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प मिलता है. इस कार के CNG वेरिएंट में 88 PS क्षमता वाला K15C डुअलजेट पावरट्रेन के दिया गया है. इस कार की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 8.41 लाख रुपये है.
यह भी पढ़ें :-
Best Mileage Bikes: कम कीमत में चाहते हैं अच्छी माइलेज वाली बाइक, तो देखें पूरी लिस्ट
Off Roading Bikes: रास्ते चट्टानी हों या कीचड़ भरे, सब जगह आराम से चलती हैं ये बाइक्स, कीमत भी बहुत कम
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI