Wagon R, Swift और Dzire सहित ये कारें सस्ते में खरीदने का मौका, ये रही कीमत और जरूरी जानकारी
अगर आप मारुति सुजुकी की कोई पुरानी कार खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो आज हम आपको मारुति सुजुकी की कुछ पुरानी कारों की जानकारी देने वाले हैं.
अगर आप मारुति सुजुकी की कोई पुरानी कार खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो आज हम आपको मारुति सुजुकी की कुछ पुरानी कारों की जानकारी देने वाले हैं. इनमें वैगन आर, स्विफ्ट, डिजायर और एसएक्स4 कारें शामिल हैं. यह कारें कम दम पर बिक रही हैं. यह कारें हमने मारुति सुजुकी ट्रू वैल्यू की वेबसाइट पर 12 मार्च को देखी हैं. बता दें कि मारुति सुजुकी ट्रू वैल्यू पुरानी कारों का व्यापार करती हैं.
Maruti Suzuki Wagon R VXI के लिए 85 हजार रुपये कीमत मांगी गई है. कार 150239 किलोमीटर चली हुई है. यह सेकेंड ओनर कार है. पेट्रोल इंजन की यह कार मैनुअल ट्रांसमिशन पर काम करती है. कार बिक्री के लिए नई दिल्ली में उपलब्ध है. कार का नंबर भी नई दिल्ली का ही है. कार 2009 मॉडल की है.
Maruti Suzuki Sx4 ZXI MT के लिए 3.10 लाख रुपये कीमत मांगी गई है. कार 51670 किलोमीटर चली हुई है. यह फर्स्ट ओनर कार है. पेट्रोल इंजन की यह कार मैनुअल ट्रांसमिशन पर काम करती है. कार बिक्री के लिए बेंगलुरू में उपलब्ध है. कार का नंबर भी बेंगलुरू का ही है. कार 2011 मॉडल की है.
Maruti Suzuki Swift VXI के लिए एक लाख रुपये कीमत मांगी गई है. कार 85852 किलोमीटर चली हुई है. यह सेकेंड ओनर कार है. पेट्रोल इंजन की यह कार मैनुअल ट्रांसमिशन पर काम करती है. कार बिक्री के लिए नई दिल्ली में उपलब्ध है. कार का नंबर भी नई दिल्ली का ही है. कार 2008 मॉडल की है.
Maruti Suzuki Dzire VDI के लिए 3.10 लाख रुपये कीमत मांगी गई है. कार 92563 किलोमीटर चली हुई है. यह फर्स्ट ओनर कार है. डीजल इंजन की यह कार मैनुअल ट्रांसमिशन पर काम करती है. कार बिक्री के लिए नई दिल्ली में उपलब्ध है. कार का नंबर भी नई दिल्ली का ही है. कार 2014 मॉडल की है.
Disclaimer- यहां दी गई जानकारी डीलर की वेबसाइट से प्राप्त कर केवल सूचना के तौर पर दी गई है. हमेशा कार खरीदने से पहले उसकी कीमत, गाड़ी की कंडीशन और पेपर पूरी तरह से चेक कर लें. ABPLive.com की तरफ से कभी भी किसी को गाड़ी खरीदने की सलाह नहीं दी जाती है.
यह भी पढ़ें: होंडा सिटी और अमेज समेत Honda की इन कारों पर मिल रही छूट, जानिए किसपर कितना डिस्काउंट
यह भी पढ़ें: नए लुक में पहले से कितनी बदली नजर आ रही है MG ZS EV, जानिए क्या है खास और कितनी है कीमत