मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी कारों में से एक है. विटारा ब्रेजा की बहुत डिमांड है. ऐसे में अगर आप भी विटारा ब्रेजा कार खरीदना चाह रहे हैं लेकिन साथ ही चाहते हैं कि आप नई कार ना खरीदकर कोई पुरानी कार खरीदें, तो आज हम आपको कुछ पुरानी विटारा ब्रेजा कारों की जानकारी देने वाले हैं, जो बिक्री के लिए कम दाम में उपलब्ध है. यह कारें हमने मारुति सुजुकी ट्रू वैल्यू की वेबसाइट पर 13 मार्च को देखी हैं. बता दें कि मारुति सुजुकी ट्रू वैल्यू पुरानी कारों का व्यापार करती हैं.


Maruti Suzuki Vitara Brezza LDI के लिए 4.80 लाख रुपये कीमत मांगी गई है. कार 58697 किलोमीटर चली हुई है. यह फर्स्ट ओनर कार है. डीजल इंजन की यह कार मैनुअल ट्रांसमिशन पर काम करती है. कार बिक्री के लिए सिलचर में उपलब्ध है. कार का नंबर भी सिलचर का ही है. कार 2017 मॉडल की है.


Maruti Suzuki Vitara Brezza VDI के लिए 5.25 लाख रुपये कीमत मांगी गई है. कार 151720 किलोमीटर चली हुई है. यह फर्स्ट ओनर कार है. डीजल इंजन की यह कार मैनुअल ट्रांसमिशन पर काम करती है. कार बिक्री के लिए कानपुर में उपलब्ध है. कार का नंबर भी कानपुर का ही है. कार 2017 मॉडल की है.


Maruti Suzuki Vitara Brezza ZDI PLUS DUAL TONE के लिए 5.30 लाख रुपये कीमत मांगी गई है. कार 199006 किलोमीटर चली हुई है. यह फर्स्ट ओनर कार है. डीजल इंजन की यह कार मैनुअल ट्रांसमिशन पर काम करती है. कार बिक्री के लिए बरेली में उपलब्ध है. कार का नंबर भी बरेली का ही है. कार 2016 मॉडल की है.


Maruti Suzuki Vitara Brezza LDI के लिए 5.65 लाख रुपये कीमत मांगी गई है. कार 85261 किलोमीटर चली हुई है. यह फर्स्ट ओनर कार है. डीजल इंजन की यह कार मैनुअल ट्रांसमिशन पर काम करती है. कार बिक्री के लिए वड़ोदरा में उपलब्ध है. कार का नंबर भी वड़ोदरा का ही है. कार 2017 मॉडल की है.


Disclaimer- यहां दी गई जानकारी डीलर की वेबसाइट से प्राप्त कर केवल सूचना के तौर पर दी गई है. हमेशा कार खरीदने से पहले उसकी कीमत, गाड़ी की कंडीशन और पेपर पूरी तरह से चेक कर लें. ABPLive.com की तरफ से कभी भी किसी को गाड़ी खरीदने की सलाह नहीं दी जाती है.


यह भी पढ़ें: होंडा सिटी और अमेज समेत Honda की इन कारों पर मिल रही छूट, जानिए किसपर कितना डिस्काउंट
यह भी पढ़ें: नए लुक में पहले से कितनी बदली नजर आ रही है MG ZS EV, जानिए क्या है खास और कितनी है कीमत


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI