मारुति सुजुकी की इन पुरानी कारों पर मिल रही हैं तीन फ्री सर्विस, 1 साल की वारंटी भी मिलेगी
मारुति सुजुकी की कुछ पुरानी कारों पर 1 साल की वारंटी और 3 फ्री सर्विस मिल रही हैं.
अगर आप कोई पुरानी कार खरीदना चाह रहे हैं और बाजार में अपने लिए बेहतर विकल्प ढूंढ रहे हैं, अब ऐसे में अगर आपसे कोई कहे कि कुछ पुरानी कारों पर 1 साल की वारंटी और तीन फ्री सर्विस भी मिल रही हैं, तब आप कैसा महसूस करेंगे. जी हां, मारुति सुजुकी की कुछ पुरानी कारों पर 1 साल की वारंटी और 3 फ्री सर्विस मिल रही हैं. अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर यह कारें कहां बिक रहे हैं. यह सभी कारें नई दिल्ली में बिक्री के लिए उपलब्ध हैं. यह कारें हमें मारुति सुजुकी ट्रू वैल्यू की वेबसाइट पर मिली हैं. हमने इन्हें 24 मार्च को देखा है. बता दें कि मारुति सुजुकी ट्रू वैल्यू पुरानी कारों का व्यापार करती हैं. यहां कई ऐसी कारें हैं, जिनपर 1 साल की वारंटी और 3 फ्री सर्विस ऑफर की जा रही हैं.
Maruti Suzuki Wagon R LXI के लिए 6.15 लाख रुपये कीमत मांगी गई है. कार 56123 किलोमीटर चली हुई है. यह फर्स्ट ओनर कार है. कार में सीएनजी किट लगी है. यह कार मैनुअल ट्रांसमिशन पर काम करती है. कार का नंबर नई दिल्ली का ही है. कार 2020 मॉडल की है. इसपर एक साल की वारंटी और तीन फ्री सर्विस दी जा रही हैं.
Maruti Suzuki Baleno 1.2 ALPHA CVT के लिए 8 लाख रुपये कीमत मांगी गई है. कार 28358 किलोमीटर चली हुई है. यह फर्स्ट ओनर कार है. कार में पेट्रोल इंजन है. कार का नंबर नई दिल्ली का ही है. कार 2019 मॉडल की है. इसपर भी एक साल की वारंटी और तीन फ्री सर्विस दी जा रही हैं.
Maruti Suzuki Swift VXI के लिए 5.50 लाख रुपये कीमत मांगी गई है. कार 51532 किलोमीटर चली हुई है. यह फर्स्ट ओनर कार है. कार में पेट्रोल इंजन है. यह कार मैनुअल ट्रांसमिशन पर काम करती है. कार का नंबर नई दिल्ली का ही है. कार 2018 मॉडल की है. इसपर भी एक साल की वारंटी और तीन फ्री सर्विस दी जा रही हैं.
Maruti Suzuki XL6 SMART HYBRID ALPHA के लिए 10.50 लाख रुपये कीमत मांगी गई है. कार 19128 किलोमीटर चली हुई है. यह फर्स्ट ओनर कार है. कार में पेट्रोल इंजन है. यह कार मैनुअल ट्रांसमिशन पर काम करती है. कार का नंबर नई दिल्ली का ही है. कार 2019 मॉडल की है. इसपर भी एक साल की वारंटी और तीन फ्री सर्विस दी जा रही हैं.
Disclaimer- यहां दी गई जानकारी डीलर की वेबसाइट से प्राप्त कर केवल सूचना के तौर पर दी गई है. हमेशा कार खरीदने से पहले उसकी कीमत, गाड़ी की कंडीशन और पेपर पूरी तरह से चेक कर लें. ABPLive.com की तरफ से कभी भी किसी को गाड़ी खरीदने की सलाह नहीं दी जाती है.
यह भी पढ़ें-
कभी भी रेड लाइट पार की है तो तुरंत ऐसे देखें कि चालान कटा या नहीं
पहाड़ों के ऊबड़-खाबड़ रास्तों पर चलाने के लिए कैसी कारें होती हैं बेस्ट? यहां जानिए