Used Cars: एक से बढ़कर एक सस्ती सीएमजी कारें हैं यहां, खरीदनी है तो अभी देख लें ऑप्शन्स
बढ़ी हुई पेट्रोल और डीजल की कीमतों से राहत पाने का फिलहाल के लिए सीएनजी कारें ही बेहतर विकल्प है.
बढ़ी हुई पेट्रोल और डीजल की कीमतों से राहत पाने का फिलहाल के लिए सीएनजी कारें ही बेहतर विकल्प हैं. सीएनजी कारें ज्यादा माइलेज देती हैं. इन्हें चलाने का खर्च काफी कम आता है. अब अगर आप कोई पुरानी सीएनजी कार खरीदना चाह रहे हैं तो चलिए आपको मारुति सुजुकी की कुछ पुरानी सीएनजी कारों के बारे में बताते हैं, जो काफी कम कीमत पर बिक्री के लिए उपलब्ध हैं. यह कारें हमें मारुति सुजुकी ट्रू वैल्यू की वेबसाइट पर मिली हैं. हमने इन्हें 20 मार्च को देखा है. बता दें कि मारुति सुजुकी ट्रू वैल्यू पुरानी कारों का व्यापार करती हैं.
Maruti Suzuki Alto 800 LXI के लिए 1.3 लाख रुपये कीमत मांगी गई है. कार 119013 किलोमीटर चली हुई है. यह थर्ड ओनर कार है. कार में सीएनजी किट लगी है. यह कार मैनुअल ट्रांसमिशन पर काम करती है. कार बिक्री के लिए रेवाड़ी में उपलब्ध है. कार का नंबर भी रेवाड़ी का ही है. कार 2012 मॉडल की है.
Maruti Suzuki Alto LXI के लिए 1.35 लाख रुपये कीमत मांगी गई है. कार 101889 किलोमीटर चली हुई है. यह भी थर्ड ओनर कार है. कार में सीएनजी किट लगी है. यह कार भी मैनुअल ट्रांसमिशन पर काम करती है. कार बिक्री के लिए सूरत में उपलब्ध है. कार का नंबर भी सूरत का ही है. कार 2011 मॉडल की है.
Maruti Suzuki Wagon R LXI के लिए 1.45 लाख रुपये कीमत मांगी गई है. कार 129694 किलोमीटर चली हुई है. यह फोर्थ ओनर कार है. कार में सीएनजी किट लगी है. यह कार भी मैनुअल ट्रांसमिशन पर काम करती है. कार बिक्री के लिए नोएडा में उपलब्ध है. कार का नंबर भी नोएडा का ही है. कार 2011 मॉडल की है.
Maruti Suzuki Alto LXI के लिए 1.50 लाख रुपये कीमत मांगी गई है. कार 131503 किलोमीटर चली हुई है. यह सेकेंड ओनर कार है. कार में सीएनजी किट लगी है. यह कार भी मैनुअल ट्रांसमिशन पर काम करती है. कार बिक्री के लिए पुणे में उपलब्ध है. कार का नंबर भी पुणे का ही है. कार 2012 मॉडल की है.
Disclaimer- यहां दी गई जानकारी डीलर की वेबसाइट से प्राप्त कर केवल सूचना के तौर पर दी गई है. हमेशा कार खरीदने से पहले उसकी कीमत, गाड़ी की कंडीशन और पेपर पूरी तरह से चेक कर लें. ABPLive.com की तरफ से कभी भी किसी को गाड़ी खरीदने की सलाह नहीं दी जाती है.
यह भी पढ़ें-
कभी भी रेड लाइट पार की है तो तुरंत ऐसे देखें कि चालान कटा या नहीं
पहाड़ों के ऊबड़-खाबड़ रास्तों पर चलाने के लिए कैसी कारें होती हैं बेस्ट? यहां जानिए