Second Hand Low Priced CNG Cars: अगर आप पेट्रोल और डीजल की बढ़ती हुई कीमतों से परेशान हैं और अपने लिए कोई दूसरा विकल्प ढूंढ रहे हैं तो सबसे अच्छा विकल्प इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने का है लेकिन इलेक्ट्रिक वाहन थोड़े महंगे होते हैं. ऐसे में कम कीमत का और पेट्रोल-डीजल के वाहनों से ज्यादा बेहतर विकल्प सीएनजी वाहनों का बचता है. इसीलिए, आज हम आपके लिए कुछ पुरानी सीएनजी कारों की जानकारी लेकर आए हैं, जो कम कीमत पर बिक रही हैं. हमें यह कारें मारुति सुजुकी ट्रू वैल्यू की वेबसाइट पर मिली हैं. हमने इन्हें 9 फरवरी को देखा है. बता दें कि मारुति सुजुकी ट्रू वैल्यू पुरानी कारों का व्यापार करती हैं. इसीलिए, जिन भी कारों के बारे में हम आपको जानकारी दे रही हैं, यह सभी कार पुरानी हैं.


Maruti Suzuki Wagon R LXI के लिए एक लाख रुपये कीमत मांगी गई है. कार 2007 मॉडल की है, जो 109625 किलोमीटर चली हुई है. कार में सीएनजी किट लगी है. यह कार मैनुअल ट्रांसमिशन पर काम करती है. यह फोर्थ ओनर कार है. काले रंग की यह कार बिक्री के लिए सूरत में उपलब्ध है. इसका नंबर भी सूरत का ही है. 


Maruti Suzuki Zen Estilo LXI के लिए 1.1 लाख रुपये कीमत मांगी गई है. कार 2007 मॉडल की है, जो 134094 किलोमीटर चली हुई है. कार में सीएनजी किट लगी है. यह कार मैनुअल ट्रांसमिशन पर काम करती है. यह सेकेंड ओनर कार है. सफेद रंग की यह कार भी बिक्री के लिए सूरत में उपलब्ध है. कार का नंबर भी सूरत का ही है. 


Maruti Suzuki Alto LXI के लिए 1.3 लाख रुपये कीमत मांगी गई है. कार 2011 मॉडल की है, जो 146711 किलोमीटर चली हुई है. कार में सीएनजी किट लगी है. यह कार मैनुअल ट्रांसमिशन पर काम करती है. यह सेकेंड ओनर कार है. सफेद रंग की यह कार बिक्री के लिए वड़ोदरा में उपलब्ध है. कार का नंबर भी वड़ोदरा का ही है. 


Maruti Suzuki Wagon R LXI के लिए 1.45 लाख रुपये कीमत मांगी गई है. कार 2011 मॉडल की है. कार 129694 किलोमीटर चली हुई है. कार में सीएनजी किट लगी है. यह कार मैनुअल ट्रांसमिशन पर काम करती है. यह फोर्थ ओनर कार है. कार सफेद रंग की है, जो बिक्री के लिए नोएडा में उपलब्ध है. कार का नंबर भी नोएडा का ही है.


Disclaimer- यहां दी गई जानकारी डीलर की वेबसाइट से प्राप्त कर केवल सूचना के तौर पर दी गई है. हमेशा कार खरीदने से पहले उसकी कीमत, गाड़ी की कंडीशन और पेपर पूरी तरह से चेक कर लें. ABPLive.com की तरफ से कभी भी किसी को गाड़ी खरीदने की सलाह नहीं दी जाती है.


यह भी पढ़ें- Electric Car: 8 सीट वाली ये इलेक्ट्रिक कार एक बार चार्ज होने पर चलेगी 1000 किलोमीटर, जानिए कितनी है कीमत
यह भी पढ़ें- Citroen C3 vs Tata Punch: माइक्रो एसयूवी की जंग, जानिए किसमें क्या हैं फीचर और कौनसी है बड़ी


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI