पेट्रोल कारों के मुकाबले सीएनजी कारें ज्यादा माइलेज देती हैं और इन्हें चलाने का खर्च कम आता है. ऐसे में अगर आप कोई पुरानी सीएनजी कार खरीदना चाह रहे हैं तो आज हम आपको मारुति सुजुकी की कुछ पुरानी सीएनजी कारों की जानकारी देने वाले हैं, जो कम कीमत पर बिक रही हैं. यह कारें हमें मारुति सुजुकी ट्रू वैल्यू की वेबसाइट पर मिली हैं. हमने इन्हें 11 मार्च को देखा है. बता दें कि मारुति सुजुकी ट्रू वैल्यू पुरानी कारों का व्यापार करती हैं.


Maruti Suzuki Wagon R LXI के लिए 3 लाख रुपये कीमत मांगी गई है. कार 91917 किलोमीटर चली हुई है. यह सेकेंड ओनर कार है. कार में सीएनजी किट लगी है. यह कार मैनुअल ट्रांसमिशन पर काम करती है. ग्रे कलर की यह कार बिक्री के लिए गुरुग्राम में उपलब्ध है. कार का नंबर भी गुरुग्राम का ही है. कार 2013 मॉडल की है.


Maruti Suzuki Wagon R LXI के लिए 3.10 लाख रुपये कीमत मांगी गई है. कार 127841 किलोमीटर चली हुई है. यह थर्ड ओनर कार है. कार में सीएनजी किट लगी है. यह कार मैनुअल ट्रांसमिशन पर काम करती है. बेज कलर की यह कार बिक्री के लिए पनवेल में उपलब्ध है. कार का नंबर भी पनवेल का ही है. कार 2013 मॉडल की है.


Maruti Suzuki Celerio VXI के लिए 3.15 लाख रुपये कीमत मांगी गई है. कार 109071  किलोमीटर चली हुई है. यह सेकेंड ओनर कार है. कार में सीएनजी किट लगी है. यह कार मैनुअल ट्रांसमिशन पर काम करती है. ग्रे कलर की यह कार बिक्री के लिए सोहना में उपलब्ध है. कार का नंबर भी सोहना का ही है. कार 2014 मॉडल की है.


Maruti Suzuki Wagon R LXI के लिए 3.25 लाख रुपये कीमत मांगी गई है. कार 120159  किलोमीटर चली हुई है. यह सेकेंड ओनर कार है. कार में सीएनजी किट लगी है. यह कार मैनुअल ट्रांसमिशन पर काम करती है. रेड कलर की यह कार बिक्री के लिए पुणे में उपलब्ध है. कार का नंबर भी पुणे का ही है. कार 2013 मॉडल की है.


Disclaimer- यहां दी गई जानकारी डीलर की वेबसाइट से प्राप्त कर केवल सूचना के तौर पर दी गई है. हमेशा कार खरीदने से पहले उसकी कीमत, गाड़ी की कंडीशन और पेपर पूरी तरह से चेक कर लें. ABPLive.com की तरफ से कभी भी किसी को गाड़ी खरीदने की सलाह नहीं दी जाती है.


यह भी पढ़ें: होंडा सिटी और अमेज समेत Honda की इन कारों पर मिल रही छूट, जानिए किसपर कितना डिस्काउंट
यह भी पढ़ें: नए लुक में पहले से कितनी बदली नजर आ रही है MG ZS EV, जानिए क्या है खास और कितनी है कीमत


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI