Maruti Suzuki Wagon R: भारत में हैचबैक कारों की खूब बिक्री होती है. इस सेगमेंट में बहुत सारे मॉडल्स उपलब्ध हैं. लेकिन इस सेगमेंट में एक ऐसी कार है जिसकी हर महीने खूब सेल होती है और यह टॉप 5 सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में लगातार बनी रहती है. ये कार है मारुति सुजुकी की वैगन आर. आज हम आपको इस कार से जुड़ी सभी डिटेल्स के बारे में बताने वाले हैं. 


वेरिएंट्स और कलर ऑप्शंस


मारुति सुजुकी वैगन आर LXi, VXi, ZXi और ZXi+ जैसे चार ट्रिम्स में उपलब्ध है. इसके एलएक्सआई और वीएक्सआई ट्रिम्स में सीएनजी किट का विकल्प मिलता है. यह कार दो डुअल-टोन और छह मोनोटोन कलर ऑप्शंस में मौजूद है, जिसमें मेट मैग्मा ग्रे के साथ ब्लैक, प्राइम गैलेंट रेड के साथ ब्लैक, प्राइम गैलेंट रेड, पूलसाइड ब्लू, सॉलिड व्हाइट, जायफल ब्राउन, सिल्की सिल्वर और मैग्मा ग्रे शामिल हैं.



डाइमेंशंस


इस कार की लंबाई 3655mm, चौड़ाई 1620mm और ऊंचाई 1675mm है. इसमें 341 लीटर का बूट स्पेस मिलता है.



पावरट्रेन


मारुति सुजुकी वैगन आर बाजार में दो इंजन के विकल्प के साथ उपलब्ध है, जिसमें एक 1-लीटर पेट्रोल इंजन और एक 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन शामिल हैं. ये क्रमशः 67PS/89Nm और 90PS/113Nm का आउटपुट जेनरेट करते हैं. इसमें 5-स्पीड मैनुअल या 5-स्पीड एएमटी ट्रांसमिशन का विकल्प मिलता है. इसके 1.0L इंजन के साथ सीएनजी किट का विकल्प मिलता है, जो सीएनजी के साथ 57PS/82.1Nm का आऊटपुट जेनरेट करता है. इसमें केवल 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन का विकल्प मिलता है.


 


माइलेज 


वैगन आर के 1-लीटर पेट्रोल मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ 23.56 किमी/लीटर, 1-लीटर पेट्रोल AMT के साथ 24.43 किमी/लीटर, 1.2-लीटर पेट्रोल मैनुअल के साथ 24.35 किमी/लीटर, 1.2-लीटर पेट्रोल एएमटी के साथ 25.19 किमी/लीटर और 1-लीटर पेट्रोल-CNG के साथ 34.05km/kg का माइलेज मिलता है.


फीचर्स 


मारुति सुजुकी वैगन आर में एक सात-इंच की टचस्क्रीन डिस्प्ले, चार-स्पीकर म्यूजिक सिस्टम, स्टीयरिंग-माउंटेड ऑडियो और फोन कंट्रोल सिस्टम मिलता है. साथ ही इसमें सेफ्टी फीचर्स के तौर पर डुअल फ्रंट एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, रियर पार्किंग सेंसर और हिल-होल्ड असिस्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं.


 


कितनी है कीमत?


मारुति सुजुकी वैगन आर की एक्स शोरूम कीमत 5.55 लाख रुपये से शुरू होकर 7.43 लाख रुपये तक जाती है. 


किससे होता है मुकाबला?


मारुति वैगन आर का मुकाबला मारुति सेलेरियो, टाटा टियागो और सिट्रोएन सी3 जैसी कारों से होता है. टाटा टिआगो में एक 1.2L पेट्रोल इंजन मिलता है, साथ इसमें सीएनजी का भी विकल्प मिलता है.


यह भी पढ़ें :- इन पांच फीचर्स के मामले में मारुति फ्रोंक्स को पीछे छोड़ती है टाटा नेक्सन, आप कौन सी खरीदेंगे?


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI