इस दिन लॉन्च होगा Maruti XL6 का अपडेटेड मॉडल! ये डिटेल्स आईं सामने
कार बाजार में बढ़ रही प्रतिस्पर्धा को देखते हुए मारुति सुजुकी लगातार अपनी कारों को अपडेट कर रही है.

कार बाजार में बढ़ रही प्रतिस्पर्धा को देखते हुए मारुति सुजुकी लगातार अपनी कारों को अपडेट कर रही है. मारुति सुजुकी ने इसी साल अपडेटेड वैगनआर को लांच किया था. इसके अलावा हाल ही में नई अर्टिगा फेसलिफ्ट 2022 की बुकिंग शुरू कर दी गई है और अब मारुति सुजुकी XL6 फेसलिफ्ट को लॉन्च किया जाना है. रिपोर्ट्स के अनुसार, कंपनी 21 अप्रैल को XL6 फेसलिफ्ट लॉन्च करने वाली है.
XL6 फेसलिफ्ट के एक्सटीरियर में हो सकते हैं कुछ बदलाव
माना जा रहा है कि XL6 के अपडेट मॉडल में कई एडवांस फीचर्स मिल सकते हैं. इसमें नया ग्रिल भी मिल सकता है. इसके अलावा अलॉय व्हील्स का नया सेट भी दिया जा सकता है. कार में नए डिज़ाइन किए गए हेडलैम्प और टेल लैंप भी मिल सकते हैं, साथ ही नई एलईडी यूनिट भी मिलने की उम्मीद है.अभी तक XL6 फेसलिफ्ट के इंटीरियर को स्पॉट नहीं किया गया है. हालांकि, इसमें भी अपडेट की उम्मीद है.
XL6 फेसलिफ्ट के इंटीरियर में भी बदलाव की संभावना
इंटीरियर में नई अपहोल्स्ट्री डिजाइन समेत कई अपडेट मिल सकते हैं. कंपनी इसके डैशबोर्ड को नए डिज़ाइन में पेश कर सकती है. कार में बलेनो की तरह 9-इंच वाला टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया जा सकता है. कार के इंस्ट्रूमेंट कंसोल में रिवाइज्ड ग्राफिक्स मिल सकते हैं और एक नया स्टीयरिंग व्हील भी दिया जा सकता है.
कार में मिल सकते हैं कई एडवांस फीचर्स
XL6 फेसलिफ्ट में क्रूज कंट्रोल, मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, मल्टी-इंफॉर्मेशन डिस्प्ले, इंजन को स्टार्ट/स्टॉप पुश बटन, कीलेस एंट्री, आइडल इंजन स्टार्ट/स्टॉप जैसे कई फीचर्स तो रहेंगे ही, इनके अलावा कंपनी इसमें 360-डिग्री पार्किंग कैमरा और हेड-अप डिस्प्ले जैसे फीचर्स दे सकती है. बता दें कि कंपनी ने 360-डिग्री पार्किंग कैमरा और हेड-अप डिस्प्ले, पहली बार अपनी अपडेटेड बलेनो में दिए हैं.
यह भी पढ़ें: बाइक की कीमत में मिल रही हैं स्विफ्ट वैगनआर ऑल्टो जैसी कारें, जानिए कहां
यह भी पढ़ें: Tata Nexon इलेक्ट्रिक कार में कितना बैटरी पैक, कितनी रेंज और कौनसा मोटर है? कीमत के साथ सब कुछ जानिए
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

