Maruti, Tata, Honda, Renault, Audi & Mercedes Car Prices Hike: अगर आप नए साल पर जनवरी में कोई कार खरीदने की योजना बना रहे हैं तो आपको कोशिश करनी चाहिए कि आप उस योजना को इसी महीने लागू करें. क्योंकि, नए साल से कई कार कंपनियां अपनी कारों की कीमतें बढ़ाने जा रही हैं. टाटा, होंडा और रेनो अपनी कारों की कीमतें बढ़ाने पर विचार कर रही हैं जबकि मारुति, ऑडी और मर्सिडीज अपनी कारों के दाम बढ़ाने का ऐलान कर चुकी हैं.


मारुति सुजुकी की कारें भी होंगी महंगी
मारुति सुजुकी इंडिया ने बताया है कि ‘‘पिछले एक साल में, कच्चे माल की लागतों में वृद्धि के कारण कंपनी के वाहनों की लागत पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है. इसलिए, कंपनी के लिए मूल्य वृद्धि के माध्यम से उपरोक्त अतिरिक्त लागतों का कुछ भार ग्राहकों पर डालना अनिवार्य हो गया है.’’ बता दें कि घरेलू वाहन विनिर्माता इस साल पहले भी अपने वाहनों की कीमतों में तीन बार बढ़ोतरी कर चुकी है.


टाटा मोटर्स कर रही है दाम बढ़ाने पर विचार
कीमत वृद्धि के बारे में संपर्क करने पर टाटा मोटर्स के अध्यक्ष (यात्री वाहन कारोबार) शैलेश चंद्रा ने कहा, ‘‘जिंसों के दाम, कच्चे माल और अन्य लागतों में लगातार वृद्धि जारी है. लागत में इस वृद्धि के प्रभाव को आंशिक रूप से कम करने के लिए निकट भविष्य में कीमतों में उचित वृद्धि से बचा नहीं जा सकता.’’ टाटा मोटर्स घरेलू बाजार में पंच, नेक्सॉन और हैरियर जैसे वाहनों की बिक्री करती है.


2.5 प्रतिशत महंगी होंगे टाटा के वाणिज्यिक वाहन
घरेलू वाहन कंपनी टाटा मोटर्स अपने वाणिज्यिक वाहनों की कीमतों में एक जनवरी से 2.5 प्रतिशत तक वृद्धि करने जा रही है. कंपनी ने कहा है कि जिंसों के दाम बढ़ने और कच्चे माल की लागत में बढ़ोतरी की वजह से उसे यह कदम उठाना पड़ रहा है.


होंडा कार्स भी कर रही है विचार
होंडा कार्स इंडिया ने भी कहा है कि वह निकट भविष्य में कीमतों में वृद्धि पर विचार कर रही है. कंपनी के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘‘जिंसों की कीमतों में वृद्धि के कारण उत्पादन लागत पर गंभीर प्रभाव पड़ा है. हम अभी इस बात का अध्ययन कर रहे हैं कि इसमें से कितने भार को खुद वहन किया जा सकता है.’’ सिटी और अमेज जैसे ब्रांड बेचने वाली कंपनी ने इस साल अगस्त में भी अपने वाहनों की कीमतों में बढ़ोतरी की थी.


रेनो भी बढ़ा सकती है अपनी कारों की कीमत
रेनो ने भी कहा है कि वह जनवरी से अपनी वाहन श्रृंखला में ‘पर्याप्त’ मूल्यवृद्धि पर विचार कर रही है. फ्रांसीसी कंपनी भारतीय बाजार में क्विड, ट्राइबर और काइगर जैसे मॉडल बेचती है.


दो प्रतिशत तक महंगी होंगी मर्सिडीज बेंज कारें
मर्सिडीज बेंज ने अपने वाहनों की कीमतों में दो प्रतिशत तक की वृद्धि की घोषणा की है. मर्सिडीज बेंज इंडिया ने कहा है कि कच्चे माल की लागत में बढ़ोतरी को लेकर लागत की भरपाई के लिए केवल चुनिंदा मॉडलों की एक्स-शोरूम कीमत में एक जनवरी, 2021 से दो प्रतिशत तक की वृद्धि की जायेगी. हालांकि, कंपनी ने अभी यह जानकारी नहीं दी है कि किस किस मॉडल की कीमत बढ़ाई जाएगी.


ऑडी अपनी कारों की कीमत तीन प्रतिशत तक बढ़ाएगी
जहां मर्सिडीज बेंज ने अपने वाहनों की कीमतों में दो प्रतिशत तक की वृद्धि की घोषणा की है वहीं ऑडी ने अपनी सभी गाड़ियों के दाम तीन प्रतिशत तक बढ़ाने का ऐलान किया है. ऑडी इंडिया ने कहा है कि बढ़ते कच्चे माल और परिचालन लागत की भरपाई के लिए कीमतों में सुधार की आवश्यकता है. कंपनी अपने सभी मॉडलों की कीमतों में तीन प्रतिशत तक की वृद्धि करेगी.


यह भी पढ़ें-
Electric Scooter: सिर्फ 100 रुपये के खर्च में 755KM चलेगा ये स्कूटर, जानें कीमत और खासियतें
Upcoming Bike and Scooter: दिसंबर में लॉन्च होने वाले हैं ये स्कूटर और बाइक, कीमत करीब 60000 रुपये से शुरू


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI