Maruti Upcoming Cars: हो जाइए तैयार! अगले साल बाजार में तहलका मचाने आ रहीं हैं मारुति की ये दो कार
मारुति सुजुकी जल्द ही भारत में अपनी 5 दरवाजों वाली जिम्नी लॉन्च करने वाली है. यह ऑफ रोड एसयूवी 3850 mm लंबी होगी. इसमें 210mm का ग्राउंड क्लीयरेंस मिलेगा.
Maruti New Cars: कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) भारत में लगातार अपनी नई कारों को लॉन्च कर रही है और यह सिलसिला अगले साल भी जारी रहने वाला है. हाल ही में कंपनी ने अपनी हाइब्रिड एसयूवी कार ग्रैंड विटारा को लॉन्च कर दिया है.
अब मारुति अगले साल के शुरुआत में ही दो नई कारों को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. ये दोनों ही कारें एसयूवी सेगमेंट में लॉन्च होंगी. एक मारुति सुजुकी बलेनो क्रॉस (Baleno Cross) और दूसरी 5 दरवाजों वाली मारुति सुजुकी जिम्नी (Maruti Jimny) होगी.
मारुति बलेनो क्रॉस (Maruti Baleno Cross)
देश के आटोमोबाइल बाजार में अपनी विशेष पकड़ रखने वाली कार निर्माता कंपनी अगले साल कई कारें लॉन्च करने वाली है. ये नई कार कंपनी के हार्टेक्ट प्लेटफॉर्म पर बेस्ड होगी. इस एसयूवी में एक BS6-मानकों पर आधारित बूस्टरजेट टर्बो पेट्रोल इंजन मिलने की संभावना है. इस नई कार को माइल्ड हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ लॉन्च किया जाएगा. इसमें 1.5L K15C नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मिलेगा. इस कार में मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ही ट्रांसमिशन का विकल्प मिलेगा. इस कार की बिक्री कंपनी अपने नेक्सा डीलरशिप के जरिए करेगी.
5 डोर जिम्नी (5-Door Maruti Jimny)
मारुति सुजुकी जल्द ही भारत में अपनी 5 दरवाजों वाली जिम्नी को लॉन्च करने वाली है. यह ऑफ रोड एसयूवी 3850 mm लंबी होगी. इसमें 210mm का ग्राउंड क्लीयरेंस मिलेगा. इस एसयूवी में एक 1.5L K15C डुअलजेट पेट्रोल इंजन देखने को मिलेगा, जो 103bhp की पॉवर और 137 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रोड्यूस कर सकता है. इसमें 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम सहित कई फीचर्स मिलने की उम्मीद है. इस कार में 5-स्पीड मैन्युअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स देखने को मिलता है. इस कार में ऑल ग्रिप AWD सिस्टम दिखने को मिल सकता है.
यह भी पढ़ें :-