(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Wagon R बनी देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार, दूसरी कारों से है बहुत आगे
Top selling cars in India 2022: मारुति वैगन आर वर्तमान में भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है. मारुति सुजुकी की वैगन आर में दो तरह के पेट्रोल इंजन का विकल्प मिलता है.
Top Selling Cars in June 2022 in India: पिछले कुछ समय से भारतीय बाजार में एंट्री लेवल कारों की बिक्री में अच्छा खासा असर पड़ा है. इन कारों की बिक्री में पहले की अपेक्षा में काफी कमी देखने को मिली है. इसके बाद भी इस सेगमेंट में अधिक संख्या में कारों को बिक्री होती है. पहली बार कार खरीदने वाले लोग कम कीमत होने के कारण इस सेगमेंट को ज्यादा पसंद करते हैं. चलिए देखते हैं कि पिछले महीने इस सेगमेंट में किस कार की सबसे अधिक बिक्री हुई है.
पिछले महीने एंट्री लेवल की कारों में मारूति सुजुकी ने वैगन आर कार (Maruti Suzuki Wagon R) की सबसे ज्यादा बिक्री. 19,190 यूनिट्स की सेल के साथ इस साल जून में वैगन आर न सिर्फ अपने सेगमेंट में बल्कि पूरे देश की सबसे अधिक बिकने वाली कार रही. 13,790 यूनिट्स की बिक्री के साथ मारूति की ही ऑल्टो (Alto) दूसरे नंबर पर रही. मारुति की सिलैरियो (Celerio) और टाटा (Tata) की टियागो (Tiago) बिक्री के मामले में क्रमशः तीसरे और चौथे स्थान पर रहीं. रेनो (Renault) की क्विड (Kwid) 2,560 यूनिट्स के साथ छठवें स्थान पर रही. मारुति की एस-प्रेसो को 652 यूनिट्स की सेल के साथ सातवां स्थान मिला. पिछले महीने हुंडई (Hyundai) की सैंट्रो (Santro)की सिर्फ 7 यूनिट ही बिक सकी.
वैगन आर है सबसे ज़्यादा बिकने वाली कार
Maruti Wagon R वर्तमान में देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है. मारुति सुजुकी की वैगन आर में दो तरह के पेट्रोल इंजन का विकल्प मिलता है. जिसमें पहला 1.0 लीटर का K10 इंजन और दूसरा 1.2 लीटर का K12 इंजन है. ये दोनों ही इंजन ऑप्शन मैन्युअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन गियरबॉक्स के विकल्प के साथ उपलब्ध हैं. इस कार में कई बढ़िया और शानदार फीचर्स देखने को मिलते हैं. यह कार पिछले कई महीनों से कंपनी के सेल फिगर में अच्छा योगदान करती है. मारुति की वैगन आर सामान्य तौर पर सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों की सूची में शीर्ष पर रहती हैं. मारूति ऑल्टो भी इस सूची में वैगन आर के आस पास ही रहती है.