Mercedes-AMG One: मर्सिडीज-बेंज (Mercedes Benz) ने पिछले साल अपनी एक नई हाइब्रिड कार एएमजी वन (MG One) को पेश किया था. कंपनी अब प्रोडक्शन शुरु कर चुकी है. इसकी डिलीवरी अगले साल तक की जाएगी. कंपनी फॉर्मूला -1 बेस्ड हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ आने वाली इस कार की सिर्फ 275 यूनिट्स का ही प्रोडक्शन करेगी.
मर्सिडीज-एएमजी जीएमबीएच में प्रबंधन बोर्ड के अध्यक्ष फिलिप शिमर ने इस कार के बारे में बताते हुए कहा, 'मर्सिडीज-एएमजी वन के डेवलप करने से लेकर उत्पादन तक की प्रकिया, कम्पनी के लिए अब तक का सबसे महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट है. फॉर्मूला 1 हाइब्रिड तकनीक से सड़क पर चलने वाली कार उत्पादन शुरू करने पर हम यानि कंपनी की पूरी टीम बहुत गर्व का अनुभव कर रहे हैं.'
AMG One की पावरट्रेन
Mercedes-AMG One में इंजन एक फॉर्मूला 1 बेस्ड हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ एक 1.6-लीटर का V6 टर्बो इंजन के साथ चार इलेक्ट्रिक मोटर्स वाला एक पावरट्रेन मिलता है. यह इंजन 1,049hp की अधिकतम पावर देता है . यह कार महज 7 सेकंड में 0 से 200 km टॉप स्पीड सकती है. साथ ही इस कार की अधिकतम रफ़्तार 352 किमी प्रति घंटा है.
Mercedes-AMG One के फीचर्स
इस हाइपरकार में एलईडी हेडलाइट्स और एलईडी टेललाइट्स के साथ ओआरवीएमएस और एल्युमीनियम व्हील्स मिलता है. साथ ही इसमें मस्कुलर बोनट रेक विंडस्क्रीन, बटरफ्लाई डोर, स्लोप डिजाइन रूफ इसे एक स्पोर्टी और आकर्षक लुक देते हैं. यह एक शानदार टू-सीटर केबिन वाली कार है, जिसमें एक एफ 1-स्टाइल स्टीयरिंग व्हील, कार्बन फाइबर बकेट-टाइप सीटें, 10.0-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ 10.0-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट पैनल, क्लाइमेट कंट्रोल, नया डैशबोर्ड, प्रीमियम लेदर अपहोल्स्ट्र जैसे फीचर्स मिलेंगे. सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसमें ट्रैक्शन कंट्रोल, कई एयरबैग और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी) के साथ ढेर सारे फीचर्स दिए गए हैं.
Mercedes-AMG One की कीमत
कंपनी ने अभी इस कार की कीमत को लेकर कोई घोषणा नहीं की है, लेकिन खबरों के मुताबिक इस कार का प्राइस 2.77 मिलियन डॉलर यानी भारतीय रुपये में इसकी कीमत लगभग 21 करोड़ रूपये हो सकती है.
यह भी पढ़ें :-
Mahindra Electric Cars: महिंद्रा तैयार कर रही है 5 इलेक्ट्रिक कारें, जानें कब होगी लॉन्च
Narendra Modi's Car: दुनिया की सबसे सुरक्षित कार से चलते हैं भारत के प्रधानमंत्री, जानिए कीमत?
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI