(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
इस इलेक्ट्रिक कार पर मिल रहा है 7 लाख रुपये का डिस्काउंट ऑफर, सिंगल चार्ज पर देती है 470Km की रेंज
मर्सिडीज-बेंज अपनी EQC इलेक्ट्रिक कार पर सात लाख रुपये का डिस्काउंट दे रही है.
मर्सिडीज-बेंज अपनी EQC इलेक्ट्रिक कार पर सात लाख रुपये का डिस्काउंट दे रही है. अभी ग्राहक ईवी मॉडल को 99.5 लाख रुपये (एक्स-शोरूम कीमत) में खरीद सकते हैं. यह उतनी ही कीमत है, जितने में इसे साल 2020 में लॉन्च किया गया था. कंपनी ने कार को अक्टूबर 2020 में 99.3 लाख रुपये एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च किया था. फिर, अगले साल कार की कीमत में दो बार बढ़ोतरी की गई हुई, जिसके बाद इसकी कीमत 1.06 करोड़ रुपये हो गई थी. हालांकि, मर्सिडीज अब करीब 7 लाख रुपये का डिस्काउंट छूट दे रही है. ऑफर के साथ यह कार अभी 99.5 लाख रुपये में खरीदी जा सकती है.
टॉप स्पीड
EQC में 80-kWh का बड़ा बैटरी पैक है. इसमें 20.8-19.7kWh/100 KM इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है. मोटर 760 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट कर सकती है. इसके साथ ही, 402.3 bhp की अधिकतम पावर देने में सक्षम है. यह कार 5.1 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार हासिल कर सकती है. इसकी टॉप स्पीड 180 किमी/घंटा है.
EQC की रेंज
मर्सिडीज का दावा है कि EQC सिंगल फुल चार्ज पर 471 KM तक रेंज देती है. कार में तीन चार्जिंग ऑप्शन मिलते हैं. यह होम चार्जिंग, एसी वॉल आउटलेट और फास्ट चार्जिंग हैं. EQC की फास्ट-चार्जिंग यूनिट 50-kWh की है, जिससे वाहन 90 मिनट में फुल चार्ज हो सकता है. वहीं, 2.4 kWh टाइप की होम चार्जिंग यूनिट से इसे फुल चार्ज होने में 21 घंटे तक लगते हैं जबकि 7.4 kWh AC वॉल चार्जर से कम समय लगता है.
रोडसाइड असिस्टेंट और वारंटी
कंपनी का दावा है कि EQC में नई जनरेशन की लिथियम-आयन बैटरी दी गई है, जिसमें 384 सेल होते हैं. यह वाहन के फर्श पर दोनों एक्सल के बीच स्थित है. मर्सिडीज की ओर से कार के साथ 5 साल तक की रोडसाइड असिस्टेंट वारंटी मिलती है. EQC की बैटरी पर 8 साल या 1.6 लाख km दूरी तक की वारंटी मिलती है.
यह भी पढ़ें: BMW ने भारत में लॉन्च किया X4 सिल्वर शैडो एडिशन, 5.8 सेकंड में पकड़ लेती है 100 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड
यह भी पढ़ें: पुरानी कार खरीदते समय माइलेज को ध्यान में रखना क्यों है जरूरी? यहां जानें