Suryakumar Yadav's New Car: हाल ही में भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव ने एक नई एसयूवी Mercedes-Benz GLS (मर्सिडीज-बेंज जीएलएस) खरीदी है. यह मर्सिडीज की एक प्रीमियम क्लास फ्लैगशिप कार है. इस कार की देश के एक्स शोरूम में प्राइस 1.16 करोड़ रुपये है. उनकी इस कार को देखकर ऐसा लगता है कि उन्होंने इसमें AMG किट लगवाई है, क्योंकि स्टैंडर्ड कार का फ्रंट ग्रिल इससे अगल मिलता है. 


इंजन और पावर


भारतीय बाजार में Mercedes-Benz की इस GLS एसयूवी का कम्पनी GLS 400d 4MATIC वैरिएंट को पेश ही पेश करती है. इस कार में एक 3.0-लीटर, स्ट्रेट-सिक्स डीजल इंजन मिलता है. यह इंजन 330 hp की मैक्सिमम पॉवर और 700 Nm का जबर्दस्त टॉर्क उत्पन्न कर सकता है. इस कार में 9-स्पीड जी-ट्रॉनिक ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिलता है. यह एक 4 व्हील ड्राइव कार है जो कंपनी के 4MATIC सिस्टम के जरिए चलती है.  


स्पीड और एक्सीलरेशन


मर्सिडीज यह दावा करती है कि GLS एसयूवी 0 से 100 kmph की रफ्तार मात्र 6.3 सेकंड में प्राप्त कर सकती है. इस कार का भार 3,250 किलोग्राम है और यह कार 238 kmph की  टॉप स्पीड से दौड़ सकती है. 


शानदार फीचर्स


Mercedes-Benz GLS 400d 4MATIC में एक वाइडस्क्रीन कॉकपिट दिया गया है जिसमें एक टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया जाता है और साथ ही सॉफ्ट-क्लोज डोर के साथ एक एमबीयूएक्स रियर टैबलेट अटैच्ड रियर कम्फर्ट पैकेज प्लस मिलता है, जिससे पीछे बैठने वाला व्यक्ति भी कार के विभिन्न फंक्शन को कंट्रोल कर सकता है. GLS को मर्सिडीज 7-सीटर SUV के रूप में भी पेश करती है.


सेफ्टी फीचर्स


इस कार में सेफ्टी फीचर्स को देखें तो इसमें 360-डिग्री पार्किंग कैमरा, अडेप्टिव हाईबीम, अटेंशन असिस्ट, ब्लाइंड स्पॉट असिस्ट, प्री सेफ सिस्टम, एक्टिव ब्रेकिंग असिस्ट, व्हीकल फाइंडर, मी एप के जरिए एक्टिव होने वाली कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, ओपनिंग और क्लोजिंग विंडो और सनरूफ, जियो-फेंसिंग जैसे हाईलाइटेड फीचर्स के साथ अन्य ढेर सारे फीचर्स देखने को मिलते हैं.


BMW Bikes: बीएमडबल्यू मोटोराड ने भारत में लॉन्च की ये बाइक्स, इतनी कीमत में तो मिल जाती है प्रीमियम एसयूवी


Top 5 Automatic Cars: ये हैं बढ़िया माइलेज के साथ 10 लाख से कम कीमत में मिलने वाली ऑटोमैटिक कारें, देखें पूरी लिस्ट


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI