भारत में लॉन्च हुई Mercedes-Benz GLS लग्जरी एसयूवी... कीमत से लेकर फीचर्स तक, यहां जान लीजिये
नई मर्सिडीज-बेंज जीएलएस से मुकाबला करने वालों में X7 और Vellfire GLS प्रमुख है, जबकि वोल्वो XC90 और लैंड रोवर रेंज रोवर स्पोर्ट से भी इसकी टक्कर होगी.
Mercedes-Benz GLS: मर्सिडीज-बेंज इंडिया ने आज अपनी नई मर्सिडीज-बेंज जीएलएस लग्जरी एसयूवी को लॉन्च कर दिया, जो दो वैरिएंट में उपलब्ध होगी. पहली GLS 450 4Matic जिसकी की कीमत 1.32 करोड़ रुपये और दूसरी GLS 450d 4Matic की कीमत 1.37 करोड़ रुपये एक्स-शोरूम रखी गयी है. मर्सिडीज एक सर्विस पैकेज भी ऑफर कर रही है, जिसकी कीमत 85,000 रुपये से शुरू है. इस एसयूवी की बुकिंग जारी है और डिलीवरी भी जल्द शुरू कर दी जाएगी.
मर्सिडीज-बेंज जीएलएस 450डी 3.0-L, 6-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन से लैस है, जो 362 hp की पावर और 750 NM का टॉर्क जेनरेट करती है, तो वहीं GLS 450 में 3.0-L, 6-सिलेंडर, टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 375 hp की पावर और 500 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. दोनों इंजन में 48V माइल्ड हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ हैं, जिसके लिए कंपनी का दावा है, जो एक्स्ट्रा 20 hp और 200 NM देता है.
डिज़ाइन की बात करें तो, नई GLS में पुराने मॉडल के मुकाबले मामूली कॉस्मेटिक बदलाव किये गए हैं. इसके अलावा एसयूवी में नई ग्रिल के साथ, नया डिज़ाइन किया गया बम्पर मिलेगा. एसयूवी में एयर इनलेट ग्रिल्स और हाई-ग्लॉस ब्लैक सराउंड भी मौजूद हैं. वहीं किनारों पर सिल्हूट बनी रहेगी. जबकि इसके रियर साइड में एक स्किड प्लेट के साथ नई डिज़ाइन वाला बम्पर नए एलईडी टेल लैंप के साथ हैं.
केबिन की बात करें तो, इस लग्जरी एसयूवी में कई अपहोल्स्ट्री ऑप्शन के साथ चमकदार ब्राउन लाइम वुड ट्रिम दिया गया है. जिसमें कैटलाना बेज और बाहिया ब्राउन लेदर भी शामिल है. फीचर्स की बात करें तो, इसमें इंफोटेनमेंट और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के लिए डुअल 12.3-इंच स्क्रीन, 5-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, 13-स्पीकर बर्मेस्टर 3D साउंड सिस्टम, पैनोरमिक सनरूफ, एम्बिएंट लाइटिंग, पावर्ड टेलगेट, पैनोरमिक सनरूफ, वेंटिलेटेड सीटें लती हैं. सुरक्षा की बात करें तो इसमें 9 एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, 360-डिग्री कैमरा, एडीएएस फीचर्स जैसे लेन कीप असिस्ट, एडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, ऑटो इमरजेंसी ब्रेकिंग, पार्किंग असिस्ट फीचर्स भी शामिल हैं.
इनसे होगा मुकाबला
नई मर्सिडीज-बेंज जीएलएस से मुकाबला करने वालों में X7 और Vellfire GLS प्रमुख है, जबकि वोल्वो XC90 और लैंड रोवर रेंज रोवर स्पोर्ट से भी इसकी टक्कर होगी.
यह भी पढ़ें :- दिसंबर महीने में ऑटोमोबाइल बिक्री में हुई 21 प्रतिशत की बढ़ोतरी, फाडा ने जारी की रिपोर्ट