Mercedes बेंज की भारत में हुई बंपर बिक्री, इस साल की पहली छमाही में बिकी 7573 गाड़ियां
Mercedes Benz ने 2022 के पहले 6 महीनों में 56 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी के साथ 7573 नई कारों की डिलीवरी की. इसी अवधि में पिछले साल कंपनी ने 4857 यूनिट्स बेची थीं.
Mercedes Benz New sales record: लग्जरी कारों की श्रेणी में भारत की अग्रणी कार निर्माता कंपनी मर्सिडीज-बेंज इंडिया (Mercedes-Benz India) ने भारतीय बाजार में अपनी पकड़ को मजबूत करते हुए कारों की तेज गति से बिकवाली की है. कंपनी ने 2022 के शुरुआती छह माह में 56 प्रतिशत की वार्षिक वृद्धि के साथ 7573 यूनिट्स लग्जरी कारों को बेचा है, जिससे कंपनी ने भारत में अपने अब तक के उच्चतम दो तिमाही (Q2) का परिणाम दर्ज किया है.
वैश्विक आपूर्ति पक्ष की चुनौतियों का सामना करने के बाद भी 2022 के पहली दो तिमाही (Q2) के लिए मर्सिडीज-बेंज इंडिया ने रिकॉर्ड बिकवाली की है. इन चुनौतियों के कारण, कारों के परिचालन लागत के साथ-साथ ग्राहकों के लिए प्रतीक्षा में लगने वाले समय में भी वृद्धि हुई है. इन समस्याओं के बाद भी, मर्सिडीज-बेंज ने Q2 की समाप्ति, सबसे अधिक 6 हजार से ज्यादा यूनिट्स के ऑर्डर बैंक के साथ की है. यह कारों के उत्पादन में वृद्धि करने और उनके प्रोडक्ट्स के लिए वर्तमान वेटिंग लिस्ट को कम करने के लिए प्रयासरत है.
मर्सिडीज-बेंज इंडिया के प्रबंध निदेशक और सीईओ मार्टिन श्वेन्क ने कारों की बिक्री का जिक्र करते हुए कहा कि “यह हमारे सभी क्षेत्रों में एक युवा उत्पाद पोर्टफोलियो, सकारात्मक ग्राहक भावनाओं और रिटेल ऑफ द फ्यूचर के सफल रोल-आउट का परिणाम ही है कि यह कम्पनी का अब तक का सर्वोच्च Q2 (पहली दो तिमाही) है. मर्सिडीज-बेंज से लोगों की अद्वितीय आकांक्षा और इच्छा को देखना अत्यंत संतोषजनक है, जिसके फलस्वरूप ही हर सेगमेंट और बॉडी टाइप में कंपनी के प्रॉडक्ट्स की डिमांड लगातार बनी हुई है. यह बिक्री रिकॉर्ड तब और भी महत्वपूर्ण हो जाता है जबकि स्थानीय बाजार की चुनौतियां और वैश्विक विकास के साथ आपूर्ति पक्ष की चुनौतियां बाजार के अनुकूल नहीं हैं."
2022 की पहली दो तिमाही में सकारात्मक बिक्री गति
मर्सिडीज-बेंज ने 2022 के पहले 6 महीनों में 56 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी के 7573 नई कारों की डिलीवरी की, इसी अवधि में पिछले साल कंपनी ने 4857 यूनिट्स बेची थीं. नई C-Class, E-Class, S-Class और GLA, GLC और GLE एसयूवी ने सेगमेंट में मर्सिडीज-बेंज के लिए नए लॉन्च ने ग्राहकों का विश्वास और बाजार में उत्साह की वृद्धि में महत्वपूर्ण योगदान दिया.
यह भी पढ़ें :-
Hyundai की इन तीन कारों का मार्केट में बिक्री के मामले में भौकाल, Tata को मात देकर बनाया दूसरा स्थान
MPV Sales: Carens ने Innova को पछाड़ा, Ertiga की बादशाहत बरकरार
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)