और भी महंगी होने वाली हैं Mercedes-Benz कारें, देखें नई कीमतें; जानें दाम बढ़ने की वजह
लग्जरी कार निर्माता कंपनी मर्सिडीज बेंज ने भारत में अपनी सभी सीरीज की कीमतों में एक अप्रैल से तीन फीसदी तक की वृद्धि का ऐलान किया है.
मर्सिडीज बेंज अपनी शानदार और लग्जरी कारों के लिए जानी जाती है. हालांकि, मर्सिडीज बेंज की कारें बहुत महंगी होती हैं, जिन्हें मिडिल क्लास व्यक्ति के लिए खरीदना शायद संभव ना हो या अगर संभव हो भी जाए तो शायद मिडिल क्लास व्यक्ति मर्सिडीज बेंज की कार को खरीदने से बचना पसंद करेंगें. लेकिन, जो लोग मर्सिडीज बेंज की कारों को भविष्य में खरीदना चाह रहे हैं, उनके लिए यह कारें अब और ज्यादा महंगी होने वाली हैं. दरअसल, लग्जरी कार निर्माता कंपनी मर्सिडीज बेंज ने भारत में अपनी सभी सीरीज की कीमतों में एक अप्रैल से तीन फीसदी तक की वृद्धि का ऐलान किया है. कंपनी ने गुरुवार को कहा कि प्रोडक्शन लागत में बढ़ने के कारण कंपनी को यह कदम उठाना पड़ रहा है.
इस मूल्यवृद्धि के साथ ही कंपनी की कारें 50,000 रुपये से लेकर पांच लाख रुपये तक महंगी हो जाएंगी. कार की सीरीज और उसकी मौजूदा कीमत के हिसाब से यह बढ़तरी लागू होगी. कंपनी ने कहा, ‘‘पूरी सीरीज के दाम 3 प्रतिशत तक बढ़ेंगे. लॉजिस्टिक्स के साथ उत्पादन की लागत लगातार बढ़ रही है, जिसके कारण यह कदम उठाना पड़ रहा है.’’ बयान में कहा गया, ‘‘उत्पादन लागत में लगातार बढ़ोतरी से परिचालन लागत भी बढ़ी है. इस कारण हमें अपने सभी मॉडल्स की शोरूम कीमतें बढ़ानी पड़ रही हैं.’’ मर्सिडीज-बेंज इंडिया के एमडी और सीईओ मार्टिन श्वेंक ने कहा कि कंपनी बेजोड़ उत्पाद अनुभव के लिए तकनीकी रूप से उन्नत उत्पादों को लाती है.
मर्सिडीज बेंज इंडिया की ओर से आए बयान के अनुसार, एक अप्रैल से ए 200 लिमोजिन की कीमत 42 लाख रुपये और जीएलए मॉडल की कीमत 45 लाख रुपये से शुरू होगी. जीएलए 200 की कीमत 45 लाख रुपये, जीएलसी 200 की 62 लाख रुपये; GLE 300 d 4M की 86 लाख रुपये, GLS 400d 4M की 1.16 करोड़ रुपये, एलडब्ल्यूबी ई-क्लास 200 की 71 लाख रुपये, एस-क्लास 350 डी की 1.6 करोड़ रुपये, एएमजी ई 63 एस 4मैटिक (सीबीयू) की 1.77 करोड़ से रुपये और AMG- GT 63 S 4 डोर कूप (CBU) की 2.7 करोड़ रुपये से शुरू होगी.
यह भी पढ़ें: धूम मचाने आई 200 KM चलने वाली सस्ती इलेक्ट्रिक बाइक, 2 घंटे में होगी फुल चार्ज, कीमत बस इतनी
यह भी पढ़ें: सालों-साल चलेंगे आपकी गाड़ी के टायर, इन 5 टिप्स से बच जाएगा हजारों का खर्चा