Mercedes-Benz: सिर्फ 7.65 रुपये में मिल रही मर्सिडीज बेंज की ये लंबी कार, लेकिन सावधानी बरतने की जरूरत
Used MERCEDES BENZ E CLASS: यह मर्सिडीज बेंज ई क्लास ई250 सीडीआई का साल 2010 मॉडल है. इसकी कीमत 7.65 रुपये में दर्ज की गई है.
Used MERCEDES BENZ E CLASS Price In Gurugram: जब भी किसी लग्जरी कार का जिक्र होता है, ऐसा नहीं हो सकता है कि Mercedes-Benz की कारों का जिक्र न हो. लेकिन, इस कंपनी की कारों की कीमत बहुत ज्यादा होती है. पुरानी कारों की भी कीमत इतनी होती है, जितने में कोई नई कार आ जाती है. ऐसे में मिडिल क्लास परिवारों के लिए Mercedes-Benz की कार खरीदना संभव नहीं हो पाता. लेकिन, पुरानी कार तो सस्ते में मिल सकती है. महिंद्रा ग्रुप की कंपनी महिंद्रा फर्स्ट च्वाइस की वेबसाइट चेक किया तो हमें एक मर्सिडीज बेंज ई क्लास ई250 सीडीआई का मिली.
यह मर्सिडीज बेंज ई क्लास ई250 सीडीआई (MERCEDES BENZ E CLASS E250 CDI BLUEEFFICIENCY) का साल 2010 मॉडल है. इसकी कीमत 7.65 रुपये में दर्ज की गई है. कार 70,599 Km चली हुई है. कार में डीजल इंजन है और यह कार अभी फर्स्ट ऑनर है, जो भी कार को खरीदेगा वह सेकेंड होगा. यह कार ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन पर काम करती है. कार का रंग ब्लू है. यह कार हमने 19 दिसंबर की सुबह देखी.
यह भी पढ़ें- Petrol-Diesel Car Into Electric Cars: पेट्रोल-डीजल कार को इलेक्ट्रिक कार में कैसे बदलवाएं? इतना आएगा खर्च
इससे पहले हमने AUDI A4 वेबसाइट पर देखी थी. कार सिल्वर कलर की है, जो 33,000 किलोमीटर चल चुकी है. कार का डीजल इंजन ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन से जुड़ा हुआ है. कार फर्स्ट ओनर है और यह मुंबई में है. वेबसाइट पर इसकी कीमत 12.75 लाख रुपये दर्ज की गई है. लेकिन, बता दें कि पुरानी कार खरीदते वक्त ठगी से सावधान रहें और कार की सर्विस पर आने वाले खर्च को लेकर भी सावधान रहें.
यह भी पढ़ें- Automatic Car: नई ऑटोमैटिक कार लेनी है तो ये हैं आपके पास ऑप्शन, कीमत मात्र 4.96 लाख रुपये से शुरू
वेबसाइट पर हमने 2007 मॉडल की Mercedes-Benz S-Class 350L भी देखी, जो 120,000 किलोमीटर चल चुकी है. इसकी कीमत कुल 3.7 लाख रुपये लिखी गई है. यह कार हमने 16 दिसंबर को देखी थी. यह कार पेट्रोल इंजन की है, जो ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन पर काम करता है. कार का रंग लाल है और अभी यह फर्स्ट ओनर का है. यह कार मुंबई में है.
Disclaimer- यहां दी गई जानकारी डीलर की वेबसाइट से प्राप्त कर केवल सूचना के तौर पर दी गई है. हमेशा कार खरीदने से पहले उसकी कीमत, गाड़ी की कंडीशन और पेपर पूरी तरह से चेक कर लें. ABPLive.com की तरफ से कभी भी किसी को गाड़ी खरीदने की सलाह नहीं दी जाती है.