सस्ते में मर्सिडीज-बेंज का मजा चाहिए तो तुरंत देख लें ये ऑप्शन, 12 लाख रुपये की भी है एक कार
मर्सिडीज-बेंज एक ऐसी कंपनी है, जिसकी कार खरीदना मिडिल क्लास लोगों के लिए शायद ही संभव हो पाए क्योंकि मर्सिडीज-बेंज की कारें बहुत महंगी होती हैं.
मर्सिडीज-बेंज एक ऐसी कंपनी है, जिसकी कार खरीदना मिडिल क्लास लोगों के लिए शायद ही संभव हो पाए क्योंकि मर्सिडीज-बेंज की कारें बहुत महंगी होती हैं. हालांकि, यह लग्जरी कारें होती है. इन्हें खरीदना तमाम लोगों का सपना होता है लेकिन जो लोग बजट के कारण नई मर्सिडीज-बेंज कार नहीं खरीद पा रहे हैं, उन लोगों के लिए आज हम कुछ पुरानी मर्सिडीज-बेंज की कारों की जानकारी लेकर आए हैं. यह कारें हमने महिंद्रा ग्रुप की कंपनी महिंद्रा फर्स्ट च्वाइस की वेबसाइट पर 27 मार्च को देखी हैं. बता दें कि महिंद्रा फर्स्ट च्वाइस पुरानी कारों का व्यापार करती हैं.
2013 MERCEDES BENZ C CLASS C 220 CDI CLASSIC के लिए 12 लाख रुपये कीमत मांगी गई है. कार 61000 किलोमीटर चली हुई है. इसमें डीजल इंजन लगा है. यह थर्ड ओनर कार है. कार ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन पर काम करती है. कार सिल्वर कलर की है और बिक्री के लिए दिल्ली में उपलब्ध है. वेबसाइट पर इसे कोई रेटिंग नहीं दी गई है.
2014 MERCEDES BENZ E CLASS E250 CDI CLASSIC के लिए 22 लाख रुपये कीमत मांगी गई है. कार 27000 किलोमीटर चली हुई है. इसमें डीजल इंजन लगा है. यह फर्स्ट ओनर कार है. कार के ट्रांसमिशन की जानकारी साझा नहीं की गई है. कार सफेद रंग की है और बिक्री के लिए दिल्ली में उपलब्ध है. वेबसाइट पर इसे भी कोई रेटिंग नहीं दी गई है.
2015 MERCEDES BENZ C CLASS C 220 CDI AVANTGARDE के लिए 26 लाख रुपये कीमत मांगी गई है. कार 32000 किलोमीटर चली हुई है. इसमें डीजल इंजन लगा है. यह फर्स्ट ओनर कार है. कार ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन पर काम करती है. कार मूनडस्ट सिल्वर कलर की है और बिक्री के लिए गाजियाबाद में उपलब्ध है.
2015 MERCEDES BENZ C CLASS C 220 CDI STYLE के लिए भी 26 लाख रुपये कीमत मांगी गई है. कार 32900 किलोमीटर चली हुई है. इसमें डीजल इंजन लगा है. यह फर्स्ट ओनर कार है. कार ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन पर काम करती है. कार ग्रे कलर की है और बिक्री के लिए दिल्ली में उपलब्ध है. कार को वेबसाइट पर 10 में से 7.4 रेटिंग दी गई है.
Disclaimer- यहां दी गई जानकारी डीलर की वेबसाइट से प्राप्त कर केवल सूचना के तौर पर दी गई है. हमेशा कार खरीदने से पहले उसकी कीमत, गाड़ी की कंडीशन और पेपर पूरी तरह से चेक कर लें. ABPLive.com की तरफ से कभी भी किसी को गाड़ी खरीदने की सलाह नहीं दी जाती है.
यह भी पढ़ें-
कभी भी रेड लाइट पार की है तो तुरंत ऐसे देखें कि चालान कटा या नहीं
पहाड़ों के ऊबड़-खाबड़ रास्तों पर चलाने के लिए कैसी कारें होती हैं बेस्ट? यहां जानिए