Mercedes Electric Car: जर्मनी की लक्जरी कार निर्माता कंपनी मर्सिडीज-बेंज (Mercedes Benz) कल यानि 24 अगस्त को देश में अपनी पहली इलेक्ट्रिक सेडान कार को लॉन्च करने वाली है. इस कार का नाम AMG EQS 53 4MATIC+ होगा. जिसमें EQ का अर्थ इलेक्ट्रिक पावरट्रेन है, जबकि एएमजी टर्म का इस्तेमाल कंपनी अपने हाई परफॉर्मेस कारों के लिए करती है. इसलिए इस कार का इलेक्ट्रिक के परफॉर्मेंस राइड और स्पोर्टी होना होना निश्चित है. यह एएमजी बैज के साथ आने वाली पहली इलेक्ट्रिक कार होगी. 


इस कांसेप्ट पर आधारित होगी कार


Mercedes Benz AMG EQS 53 4MATIC+ एक इलेक्ट्रिक कांसेप्ट पर आधारित कार होगी. इस EQS कांसेप्ट पर कंपनी भविष्य में अन्य कई कारों को तैयार कर सकती है. यह प्लेटफॉर्म कंपनी के विकास के लिए एक मुख्य आधार बन सकता है. जिसपर मर्सिडीज की अगामी एसयूवी, एसयूवी कूप, सेडान और कूप जैसे मॉडल्स आधारित हो सकते हैं. 


Mercedes-Benz AMG EQS 53 4MATIC+ का पावरट्रेन


इस कार में एक 107.8 kWh की क्षमता वाला एक लिथियम-आयन बैटरी पैक देखने को मिल सकता है. इस कार की रेंज 770 किलोमीटर तक हो सकती है. इस कार की बैटरी को विकसित करने के लिए मर्सिडीज-बेंज द्वारा एक ओवर द एयर (OTA) अपडेट को सपोर्ट करने वाले सॉफ्टवेयर को इन-हाउस डेवेलप किया गया है. ध्वनि और कंपन को कम करने के लिए फ्रंट ड्राइवट्रेन चार माउंटिंग का इस्तेमाल किया जा सकता है. यह कार 4WD की सुविधा के साठ आएगी. इस कार के फ्रंट और रियर व्हील्स के बीच 135 kW-255 kW का पावर स्प्लिट है. यह कार इंटेलीजेंट नेविगेशन के साथ ही क्लाउड बेस्ड नेविगेशन सिस्टम पर आधारित होगा. जिससे आप अपने आसपास के चार्जिंग स्टेशन के बारे में बहुत आसानी से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. इस कार की 22 kw के स्टैंडर्ड चार्जर के साथ ही फास्ट चार्जर के द्वारा भी चार्ज किया जा सकता है. साथ ही इस कार में एक्टिव रीजन-ब्रेकिंग और ऑटोमैटिक ब्रेकिंग असिस्ट भी देखने को मिलेगा.


AMG EQS 53 4MATIC+ के फीचर्स


इस कार का लुक बाजार में उपलब्ध अन्य कारों की तुलना काफी अलग होगा. यह कार एक कूप जैसे सिल्हूट को स्पोर्ट करती है, जिसमें राउंड शेप्ड 3डी-हेलिक्स डिज़ाइन के साथ एलईडी रियर लाइट, एक्टिव एम्बिएंट लाइटिंग, 22” के अलॉय व्हील्स, एलईडी ल्यूमिनसेंट बैंड फ्रंट और रियर, फ्रंट कैमरा, एमबीयूएक्स, ब्लैक पैनल फ्रंट ग्रिल, रियर आर्मरेस्ट में टैबलेट/स्क्रीन के साथ रियर पैसेंजर्स के लिए अलग-अलग स्क्रीन, हाइपरस्क्रीन जैसी सुविधाएं देखने को मिलेंगी. साथ ही इसके अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें जेस्चर कंट्रोल फ्रंट डैशबोर्ड, पार्कट्रॉनिक के साथ एक्टिव पार्किंग असिस्ट, ऑटोमैटिक कंफर्ट डोर, 360° कैमरा, डुअल सनरूफ/मूनरूफ, मर्सिडीज-बेंज पैटर्न के साथ न्यू डिजाइन पार्किंग पैकेज और मल्टीबीम एलईडी हेडलाइट्स भी दिए जाएंगे.


कीमत


एक अनुमान के मुताबिक Mercedes-Benz AMG EQS 53 4MATIC+ की की एक्स शोरूम कीमत लगभग Rs. 2.2-3 करोड़ रूपए होने की संभावना जताई जा रही है.


यह भी पढ़ें :-


Hyundai Kona Facelift: हुंडई लॉन्च करने वाली है नई इलेक्ट्रिक कार, रेंज और फीचर्स के मामले में है जबरदस्त


Electric Cars in India: भारत में मौजूद इलेक्ट्रिक कारों की लिस्ट, यहां पढ़ें कीमत, रेंज और चार्जिंग की जानकारी


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI