Mercedes EQS 580 Booking: 25 लाख रुपये में बुक कर सकते हैं Mercedes EQS 580, इसी महीने होगी लॉन्च
मर्सिडीज की इक्यूएस 580 4मैटिक भारत में लॉन्च होने के बाद अपने सेगमेंट में ऑडी ई-ट्रॉन और पोर्श की इलेक्ट्रिक कारों से मुकाबला करेगी.
Mercedes EQS 580: जर्मन लग्जरी कार निर्माता ब्रांड मर्सिडीज बेंज (Mercedes Benz) जल्द ही भारत में अपनी नई लग्जरी इलेक्ट्रिक सेडान कार ईक्यूएस 580 (EQS 580) को लॉन्च करने वाली है. कंपनी अपनी इस इलेक्ट्रिक कार के लिए बुकिंग शुरू कर चुकी है. इस कार के बुकिंग के लिए ग्राहको को 25 लाख रुपये की टोकन राशि देनी होगी.
इस दिन होगी लॉन्च
मर्सिडीज अपनी इस नई इलेक्ट्रिक कार को इसी महीने 30 सितंबर को लॉन्च करने वाली है. इस कार की लॉन्चिंग के कार्यक्रम में केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी भी उपलब्ध होंगे. इस सेडान कार को पूरी तरह भारत में असेंबल किया जाएगा. जिस कारण इसकी कीमत भी इंपोर्टेड कारों की तुलना में कम होने की उम्मीद है. इसके कीमतों की घोषणा लॉन्चिंग के समय ही की जाएगी.
इतनी ज्यादा मिलेगी रेंज
मर्सिडीज अपनी इस इलेक्ट्रिक कार में एक 107.8 kWh का बैटरी पैक का इस्तेमाल करेगी. इस पॉवरफुल बैटरी के जरिए यह कार 750 किलोमीटर से अधिक का रेंज देगी. इस कार में लगा मोटर 516 bhp की मैक्सिमम पॉवर और 856 Nm का टॉर्क प्रोड्यूस करता है. यह कार 4मैटिक सिस्टम से लैस से होगी.
इन कारों से होगी टक्कर
मर्सिडीज की इक्यूएस 580 4मैटिक भारत में लॉन्च होने के बाद अपने सेगमेंट में ऑडी ई-ट्रॉन और पोर्श की इलेक्ट्रिक कारों से मुकाबला करेगी.