Mercedes-Benz EQS 580: जर्मनी की लग्जरी वाहन निर्माता कंपनी मर्सिडीज बेंज (Mercedes Benz) भारत में अपनी एक नई इलेक्ट्रिक कार मर्सिडीज ईक्यूएस 580 4मैटिक (Mercedes EQS 580 4Matic) को इसी महीने 30 सितंबर को लॉन्च करने वाली है. यह कार पूरी तरह से भारत में असेंबल की जाएगी. अभी तक देश में मर्सिडीज की इलेक्ट्रिक कारों को अन्य देशों से आयात किया जाता था. यह कार भारत में असेंबल की जाएगी, जिससे इसकी कीमत काफी कम होने की संभावना जताई जा रही है. इस सेडान कार को मर्सिडीज ने अपने डेडिकेटेड इलेक्ट्रिक व्हीकल आर्किटेक्चर (ईवीए) प्लेटफॉर्म पर तैयार किया है. इस कार का लुक इसके पेट्रोल मॉडल की ही तरह बनाया गया है. हालांकि इसमें ढेर सारे नए फीचर्स देखने को मिलेंगे.


Mercedes EQS 580 4Matic का डिजाइन


इस कार के फ्रंट को एक क्लोज ब्लैक-आउट ग्रिल के साथ डिजाइन किया गया है, जिसको देखते ही इसके एक इलेक्ट्रिक कार होने का एहसास हो जाता है. साथ ही इस कार को एक स्पोर्टी लुक देने के लिए इसमें एक शार्प एलईडी हेडलैंप यूनिट का इस्तेमाल किया गया है. साथ ही इसमें फ्रेमलेस डोर्स, 19 इंच के अलॉय व्हील्स और फ्लश डोर हैंडल भी दिया गया है. 


इतनी जबर्दस्त है रेंज


इस कार को दो इलेक्ट्रिक-मोटर के साथ डिजाइन किया गया है. इसके दोनों एक्सल पर एक-एक मोटर का सपोर्ट होगा, यह दोनों मोटर 516 bhp की कंबाइंड पावर और 856 न्यूटन मीटर का मैक्सिमम टॉर्क जेनरेट कर सकता है. इस कार ने 4Matic यानि ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम देखने को मिलेगा. पॉवर के लिए इस कार में  107.8 kWh क्षमता का लिथियम-आयन बैटरी पैक दिया जाएगा. कंपनी के दावे के अनुसार यह कार एक बार चार्ज करने पर 770 किलोमीटर तक चल सकती है.


कितनी होगी कीमत


EQS 580 को कंपनी अपने पुणे के पास चाकन में स्थित उत्पादन प्लांट में असेंबल करेगी. जिसके कारण इसकी कीमत 1.80 करोड़ रुपये से कम होने की संभावना जताई जा रही है. हालांकि इसके सही कीमतों का खुलासा मर्सिडीज इसकी लॉन्चिंग के समय ही करेगी.भारतीय बाजार में लॉन्च होने के बाद यह कार पोर्शे टेक्कन जीटी और ऑडी ई-ट्रॉन से मुकाबला करेगी.


यह भी पढ़ें :-


Car Comparison: समान प्लेटफॉर्म पर बनकर भी मारुति ग्रैंड विटारा से कितनी अलग है टोयोटा हाइराइडर, देखें कंपेरिजन


Flying Bike: खत्म हो गया इंतजार, अब सड़क पर चलने के साथ हवा में भी उड़ेगी यह बाइक


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI