Mercedes Vision EQXX Update: मर्सिडीज-बेंज (Mercedes-Benz) अपने नई इलेक्ट्रिक कार को लेकर बड़ा ऐलान किया. कार का नाम Mercedes Vision EQXX बताया गया है. इसे जल्द ही दुनिया के सामने पेश किया जाएगा. कंपनी इसे 3 जनवरी को अनवील (अनावरण) करेगी. कंपनी की ओर से दावा किया गया है कि Mercedes Vision EQXX सिंगल चार्ज पर 1 हजार किलोमीटर की ड्राइव रेंज देगी. 


सिंगल चार्ज पर चलेगी 1000 किलोमीटर 
डेमलर ग्रुप रिसर्च और मर्सिडीज-बेंज के सीओओ मार्कस शेफर ने लिंक्डइन एक पोस्ट के जरिए यह जानकारी दी है. उन्होंने पोस्ट में कहा कि बहुत जल्द 3 जनवरी 2022 को Vision EQXX से पर्दा उठेगा और इसे दुनिया के सामने पेश किया जाएगा. उन्होंने Vision EQXX को अब तक का बनाया गया सबसे बेहतरीन मॉडल बताया है. उन्होंने कहा कि यह इलेक्ट्रिक कार 1000 किलोमीटर प्रति चार्ज से ज्यादा की ड्राइविंग रेंज देगी.


कंपनी बनाना चाहती थी ऐसी ही कार
मार्कस शेफर ने बताया कि यह एक इंटरडिसिप्लिनरी टेक्नोलॉजी प्रोग्राम है, जहां कंपनी ईवी को और अधिक कुशल बनाने पर ध्यान केंद्रित कर रही है. शेफर ने कहा कि कंपनी ऐसा इलेक्ट्रिक व्हीकल तैयार करना चाहती हैं, जो वास्तविक सड़क स्थितियों में सिंगल चार्ज पर 1,000 किमी तक की ड्राइविंग रेंज दे. 



यह लो प्रोफाइल सेडान कार हो सकती है
हालांकि, उन्होंने फिलहाल कार के डिजाइन और टेक्निकल स्पेसिफिकेशन की जानकारी नहीं दी है. लेकिन, जो तस्वीर उन्होंने अपने पोस्ट के साथ साझा की है, उसे देखने से लगता है कि यह एक लो प्रोफाइल सेडान कार हो सकती है. उन्होंने बताया कि इस कार का उद्देश्य सामान्य हाईवे स्पीड पर किलोवाट-घंटे प्रति 100 किमी के हिसाब से लंबी दूरी तय करना है.


यह भी पढ़ें-
World's Most Expensive Bike: 81.75 करोड़ रुपये की है दुनिया की सबसे महंगी मोटरसाइकिल, इसके बारे में जानिए
Car Loan Tips: छोटा टेन्योर या लंबा, कौन सा ऑप्शन आपके लिए रहेगा सही?


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI