MG Electric Cars: वाहन निर्माता कंपनी एमजी मोटर (MG Motor) चीन की फर्म SAIC-Wuling-GM के उत्पादों को भारत में दूसरे नामों से बिक्री करती है. जैसे चीन में उपलब्ध Baojun 530 नाम की कार भारत में एमजी हेक्टर (MG Hector) नाम से बिकती है. इस गाड़ी का नया वर्जन जल्द ही भारत में लॉन्च होने वाला है. इन उत्पादों की दोनों ही  देशों में ख़ूब बिक्री होती है. साथ ही चीन में जापान की बहुत प्रचलित Kei सेगमेंट की ऑल्टो लैपिन एलसी (Alto Lapin LC) मॉडल से प्रेरित छोटी इलेक्ट्रिक कारें भी खूब बिकती हैं. 


कनवर्टिबल मिनी इलेक्ट्रिक


हाल ही में भारत में टेस्टिंग के दौरान एक मिनी इलेक्ट्रिक कार MG Air EV को स्पॉट किया गया था. यह कार चीन की सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कारों में से एक होंगगुआंग मिनी ईवी (Hongguang Mini EV) से काफी हद तक मिलती जुलती है. इस कार को खास तौर पर ज्यादा ट्रैफिक और क्राउड से भरी सड़कों के लिए डिजाइन किया गया है. MG Mini EV Cabriolet Black भी इसी श्रेणी की एक मिनी इलेक्ट्रिक कार है.


कॉन्सेप्ट कार पर आधारित है कैब्रियोलेट


एमजी की यह मिनी ईवी कैब्रियोलेट एक कॉन्सेप्ट बेस्ड इलेक्ट्रिक कार है. इसमें एक्स-शेप की एलईडी टेललाइट्स, C-आकार के एलईडी डीआरएल और एलईडी हेडलाइट्स और बंपर में बुलेट के आकार के एलईडी डीआरएल देखने को मिलता है. साथ ही इसके इंटीरियर्स को भी एक नए डिजाइन में शानदार तरीके से डिजाइन किया गया है. इस कार को शंघाई मोटर शो के दौरान साल 2021 में डेब्यू किया गया है प्रदर्शित किया गया था.


यह भी पढ़ें :-


Renault Cars Discount Offers: रेनो दे रही है अपनी कारों पर तगड़े डिस्काउंट ऑफर्स, जल्दी उठाएं मौके का फायदा 


Used Cars: इतने सस्ते दामों पर मिल रही हैं ये सीएनजी गाड़ियां, जल्दी उठाएं मौके का फायदा


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI