MG Motor India:  एमजी(MG) ने अपनी नई कॉम्पैक्ट EV की टेस्टिंग शुरू कर दी है. ऐसे में इसके केबिन, इंटिरियर और फीचर्स को लेकर कई सारी खबरें सामने आई हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, नई EV को गुजरात में टेस्टिंग के दौरान देखा गया. इसके साथ ही भारत में इसके लॉन्च होने की खबर पक्की हो गई है. रिपोर्ट्स में अनुमान लगाया गया है कि इसे जून 2023 तक भारत में लॉन्च किया जा सकता है और अगले साल जनवरी में आयोजित होने वाले ऑटो एक्सपो में भी इसे पेश किया जा सकता है. 


इंटीरियर हुआ रिवील


टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किए गए मॉडल में इस कॉम्पैक्ट MG EV  का इंटीरियर डुअल-टोन सेट-अप में नजर आ रहा है, जिसमें हल्के रंगों का इस्तेमाल किया गया है. साथ ही डोर पैड, डैशबोर्ड और सीटों पर सफेद और भूरे रंग का इस्तेमाल किया गया है. इसके अलावा स्टीयरिंग व्हील एक दो-स्पोक यूनिट है, जिसमें एक गोल हॉस है.  डैशबोर्ड पर 10.25 इंच की डुअल स्क्रीन है. वहीं दूसरी तरफ एसी वेंट स्क्रीन के ठीक नीचे रखे गए हैं, इसमें एसी कंट्रोल के लिए तीन गोल नॉब हैं. 


वहीं इस कार के बाहरी लुक की बात करें, तो इसमें आपको 12 इंच के अलॉय व्हील्स और टेलगेट माउंटेड स्पेयर व्हील नजर आएंगे. व्हीलबेस 2010 एमएम और लंबाई 2.9 मीटर होगी. 


यह हो सकती है कीमत


MG कॉम्पैक्ट EV की कीमत की बात करें, तो उम्मीद जताई जा रही है कि भारत में 10 लाख रुपये की रेंज में इसे पेश किया जा सकता है. साथ ही लॉन्च होने के बाद यह गाड़ी Hyundai Kona Electric,  Tata Nexon EV, Hyundai Tucson जैसी इलेक्ट्रिक कारों को टक्कर देगी.


यह भी पढ़ें-


MPV Sales: Carens ने Innova को पछाड़ा, Ertiga की बादशाहत बरकरार


Electric Scooters: एक्टिवा से भी सस्ते हैं ये इलेक्ट्रिक स्कूटर्स, डिजाइन भी है शानदार


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI