Electric Cars: MG की इस इलेक्ट्रिक कार ने पड़की 'तेज रफ्तार', बिक्री में हुआ 145 फीसदी का इजाफा
MG Electric Car: महंगे पेट्रोल और डीजल के कारण भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री में तेजी से उछाल आया है. लोग बड़ी संख्या में इलेक्ट्रिक वाहनों को अपनाने पर विचार कर रहे हैं.
![Electric Cars: MG की इस इलेक्ट्रिक कार ने पड़की 'तेज रफ्तार', बिक्री में हुआ 145 फीसदी का इजाफा MG Electric Car ZS ev sales up 145 percent in indian auto market price specifications Electric Cars: MG की इस इलेक्ट्रिक कार ने पड़की 'तेज रफ्तार', बिक्री में हुआ 145 फीसदी का इजाफा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/12/ea5d9b1afb2c0db5a97bbee43d9c5f8f_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
MG ZS EV: महंगे पेट्रोल और डीजल के कारण भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री में तेजी से उछाल आया है. लोग बड़ी संख्या में इलेक्ट्रिक वाहनों को अपनाने पर विचार कर रहे हैं. हालांकि भारत में अफॉर्डेबल इलेक्ट्रिक कारों के बहुत ज्यादा विकल्प नहीं है. पेट्रोल और डीजल की कारों के मुकाबले इलेक्ट्रिक कारें महंगी होती है लेकिन इनकी रनिंग कॉस्ट बहुत कम होती है. ऐसे में लोग इन्हें अपनाना चाह रहे हैं. इसीलिए इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री भी बढ़ रही है. अब एमजी मोटर की इलेक्ट्रिक कार ZS ev की बिक्री के आंकड़े सामने आए हैं. इसकी बिक्री 145 फीसदी बढ़ी है.
ब्रिटिश मोटर कार निर्माता कंपनी एमजी (MG) की इलेक्ट्रिक कार की साल 2021 की सेल में 145 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है. इस दौरान एमजी ने कुल 2798 यूनिट्स को बेचा है. भारत में कंपनी के ईवी पोर्टफोलियो में एक स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल जेडएस ईवी (MG ZS EV) है. कंपनी ने इसे जनवरी, 2020 में पेश किया था. इसके बाद बीते साल फरवरी में इसे नए वर्जन में पेश किया गया. कंपनी का दावा है कि यह फुल चार्ज पर 419 किलोमीटर की रेंज देती है.
यह भी पढ़ें: Toyota Hilux का भारत में लॉन्च जल्द, 18 इंच के अलॉय व्हील के साथ मिल सकता है केवल इस इंजन का ऑप्शन
बता दें कि MG ZS EV की कीमत 21,49,800 रुपये से शुरू होती है. यह 5 सीटर कार है, जो एसयूवी लुक, दमदार फीचर्स और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन विकल्प के साथ आती है. कार में 17 इंच के एलॉय व्हील्स हैं. इसका व्हीलबेस 2585एमएम का है. कार में 8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है, जो एंड्रॉयड ऑटो और कार प्ले को सपोर्ट करता है. पेनोरामिक सनरूफ का विकल्प भी मिलता है. यह ग्राहक को प्रीमियम अहसास देता है.
यह भी पढ़ें: Upcoming Bike: इस महीने आने वाली हैं ये नई बाइक, एक तो पापा की 'Cool' मोटरसाइकिल है
कार में 44.5 KWH Hi-Tech बैटरी दी जाती है. कार का मोटर 353 Nm पीक टॉर्क और 142.7 PS पावर जनरेट करने में सक्षम है. यह 8.5 सेकेंड में 0 से 100 किलोमीटर की रफ्तार हासिल कर सकती है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)