(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
MG Motor Sales Report: एमजी मोटर्स ने बिक्री में लगाया गोता, इतनी कम बिकीं कारें
Upcoming MG Cars: कंपनी की हेक्टर और हेक्टर प्लस की बिक्री लगातार कम हो रही है. कम्पनी जल्द ही एमजी हेक्टर का फेसलिफ्ट मॉडल लॉन्च करने वाली है, जिसमें बेहतरीन लुक व नए फीचर्स मिलने की उम्मीद है.
MG Cars Sales Down in July 2022: भारतीय बजार में में पिछला कुछ समय वाहन निर्माता कंपनी मॉरिस गैरेजेस (Morris Garages) यानि MG के ज्यादा अच्छा नहीं रहा है. ऐस्टर, हेक्टर, हेक्टर प्लस, जेडएस ईवी और ग्लॉस्टर जैसी एसयूवी बनाने वाली इस कंपनी की कारों की सेल्स के मामले में पिछला महीना ठीक नहीं रहा. कंपनी की मंथली सेल और एनुअल सेल, दोनों में जुलाई 2022 में गिरावट दर्ज की गई है. पिछले महीने एमजी 4013 यूनिट्स कारों की सेल हुई. कंपनी की जेडएस ईवी के साथ इलेक्ट्रिक कार सेगमेंट में अच्छा प्रदर्शन कर रही है. देखिए एमजी मोटर्स के लिए पिछला महीना कैसा रहा है.
ये हैं सेल्स रिपोर्ट
MG Motor ने जुलाई 2022 में कुल 4013 यूनिट्स कारों की सेल की. जो कि पिछले साल के इसी अवधि के दौरान बेची गई 4225 यूनिट की तुलना में 5 प्रतिशत कम है. वहीं, मासिक बिक्री में लगभग 11% की कमी देखी गई. इसी साल जून में कंपनी ने भारत में कुल 4503 कारों की बिक्री थी. पिछले महीने एमजी की कारों की तुलना में किआ मोटर्स, हुंडई मोटर्स और टाटा-महिंद्रा की कारों को लोगों ने ज्यादा पसंद किया है. एमजी के लिए पिछले महीने की सेल्स रिपोर्ट चिंता का विषय है.
एमजी की कारें
गौरतलब है कि एमजी मोटर्स ने कुछ समय पहले एक बेहतरीन रेंज वाली इलेक्ट्रिक एसयूवी जेडएस ईवी (ZS EV) को भारत मार्केट में पेश किया था जिसकी बिक्री में तेजी देखने को मिल रही है. मिडसाइज एसयूवी सेगमेंट में ऐस्टर (Astor) की भी अच्छी सेल्स हो रही है. लेकिन कंपनी की हेक्टर (Hector) और हेक्टर प्लस (Hector Plus) की बिक्री लगातार कम हो रही है. कम्पनी जल्द ही एमजी हेक्टर का फेसलिफ्ट मॉडल लॉन्च करने वाली है, जिसमें एक अलग बेहतरीन लुक और बहुत सारे नए फीचर्स मिलने की उम्मीद है. आगामी कुछ समय में एमजी मोटर की योजना इलेक्ट्रिक कार सेगमेंट में भी कुछ नया करने की है.