EV Range: आने वाले समय में MG Motor इंडिया एक और नई इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने की योजना पर काम कर रही है. ऐसी उम्मीद की जा रही है कि इसकी कीमत को टाटा मोटर्स की नेक्सॉन ईवी और टिगोर ईवी जैसी इलेक्ट्रिक कारों के आसपास रख कर इन कारों को टक्कर दी जा सकती है. बता दें कि एमजी मोटर ने बहुत ही कम समय में भारतीय कार बाजार में अपने पैर मजबूत किए हैं.


MG Motor: आने वाले समय में भारतीय कार बाजार में इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री में तेजी देखने को मिल सकती है. और इसका कारण किफायती दाम में अच्छी बैटरी रेंज और फीचर्स से लैस बजट इलेक्ट्रिक कारों का लॉन्च होना है. आने वाले समय में टाटा मोटर्स और महिंद्रा समेत अन्य कंपनियों के इलेक्ट्रिक कार सेगमेंट में टक्कर देने के लिए MG मोटर इंडिया भी एक से बढ़कर एक इलेक्ट्रिक कार लाने की योजना पर काम कर रही है. MG इंडिया मोटर इस साल एमजी जेडएस ईवी फेसलिफ्ट लॉन्च करने के बाद एक और इलेक्ट्रिक कार कि लॉन्चिंग में जुटी हुई है.


लुक-फीचर्स और पावर रेंज


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसमें एमजी मोटर की अपकमिंग इलेक्ट्रिक कार में बेहतरीन वाई शेप के एलईडी टेल लैंप्स, हेडलैंप, बड़ी व्हील आर्केज, 17 इंच की डुअल टोन डायमंड कट अलॉय व्हील, ग्लॉस ब्लैक फिनिश के साथ ORVM, ब्लैक ग्लास रूफ और दरवाजों पर ब्लैक प्लास्टिक क्लैडिंग देखने को मिल सकती है. MG की इस इलेक्ट्रिक कार में 61.1 kWh का बैटरी पैक 154 bhp की मैक्सिमम पावर और 260 Nm टॉर्क जेनरेट करेगा. एमजी इंडिया की इस आने वाली इलेक्ट्रिक कार की बैटरी-रेंज सिंगल चार्ज पर 400km तक होने कि संभावना जताई जा रही है.


प्राइस रेंज


MG मोटर इंडिया की आने वाली इस इलेक्ट्रिक की कीमत लगभग 15 लाख रुपये से कम हो सकती है, क्योंकि इससे ज्यादा कीमत होने होने पर लोगो के पास लोगों के पास टाटा नेक्सॉन और टिगोर जैसी इलेक्ट्रिक कार के ऑप्शन हैं.


इसे भी पढ़ें-


Electric Cruiser Bike: इस इलेक्ट्रिक क्रूज बाइक का अपना ही जल्वा, लॉन्च होने के बाद से लोगों के दिलों पर कर रही राज


New Mahindra Scorpio-N: इस कार को बुक करके दो साल के लिए भूल जाइए, डिमांड इतनी कि कंपनी दे नहीं पाएगी


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI