MG Motor Sales Report: कुछ ही साल पहले भारतीय बाजार में कदम रखने वाली MG Motor अब धूम मचा रही है. MG Motor की गाड़ियां इस समय भारतीय बाजार बहुत ज्यादा लोकप्रियता हासिल करने में सफल रही हैं. MG Motor India के मई 2022 में जारी रिपोर्ट में पता चलता है कि कंपनी ने 4,008 यूनिट्स की बिक्री की है. वहीं हम इस रिपोर्ट को वार्षिक तौर पर देखें तो पता चलता है की कंपनी ने बिक्री दर में 294.5 फीसदी का इजाफा किया है.
साल 2021 में कंपनी ने इसी माह में 1,016 यूनिट्स गाड़ियों को बेचा था. वहीं महीने-दर-महीने 99.6 फीसदी का इजाफा दर्ज किया है. अप्रैल 2022 में MG Motor ने देश में 2,008 यूनिट्स बेची थी. कंपनी का दावा है कि एमजी एसयूवी की मांग मजबूत बनी हुई है, हालांकि COVID-19 लॉकडाउन के कारण प्रोडक्शन काफी प्रभावित रहा है.
गुजरात के एक प्लांट की उत्पादन क्षमता 80,000 वाहन
बता दें कि गुजरात के हलोल स्थित प्लांट में एमजी मोटर इंडिया की प्रोडक्शन सुविधा की वार्षिक उत्पादन क्षमता 80,000 वाहनों की है. वहीं इसमें लगभग 2,500 कर्मचारी काम कर रहे हैं. इस समय कंपनी भारतीय बाजार में Hector, Hector Plus, Astor, Gloster और ZS EV की बिक्री जारी रखे हुए है.
एमजी के लिए ग्राहकों की प्रतिक्रिया लगातार बजबूत होती जा रही है. जेडी पावर सेल्स सैटिस्फैक्शन इंडेक्स 2021 ने एमजी को अध्ययन में सबसे ऊपर रखा है. लगभग 3 सप्ताह पहले, कंपनी ने उस समय 1 लाख यनिट्स की संचयी बिक्री की सूचना दिया था. ज्ञात हो की कंपनी महज 3 साल पहले ही भारत में अपनी बिक्री शुरुआत की थी.
यह भी पढ़ें :-
भारत में लॉन्च हुई KIA EV6, कंपनी का दावा है कि मिलेगा 528 किमी का रेंज, जानिए क्या है खासियत
16 जून को लॉन्च होगी New Hyundai Venue 2022, जानें मौजूदा से कितनी होगी अलग
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI