MG Gloster 2022 Launched: एमजी मोटर्स (MG Motors) ने आज अपनी एमजी ग्लॉस्टर (MG Gloster) SUV के नए फेसलिफ्ट वर्जन को भारत में लॉन्च कर दिया है. इस नए अपडेटेड के बाद इसके लुक में काफी बदलाव देखने को मिल रहे हैं. कुछ नए बदलाव में से एक इसमें दिया गया नया I-Smart इंफोटेनमेंट सिस्टम है. इस नई गाड़ी का लुक पहले से बहुत अधिक आकर्षक लग रहा है. यह कार अपने सेगमेंट में सबसे ज्यादा स्पेस के साठ आती है. आइए देखते हैं क्या है इस नई एसयूवी में खास.


दिए गए हैं ढेर सारे फीचर्स


इस नई एसयूवी में ढेर सारे नए फीचर्स जोड़े गए हैं. इसमें एक बर्थ-डे विश करने वाला नया इंफोटेनमेंट सिस्टम, ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन, पैनोरमिक सनरूफ, हाई-एंड सेफ्टी, हिंग्लिश वॉइस कमांड, नए i-Smart टेक ऐप जरिए कंट्रोल होने वाला AC और एंबिएंट लाइटिंग सिस्टम और ऑडियो सिस्टम, लाइव वेदर, फॉरवर्ड कॉलिजन वार्निंग, 12-वे पावर एडजस्ट ड्राइवर सीट, ड्राइवर सीट मसाज, एडाप्टिव क्रूज कंट्रोल, लेन डिपार्चर वार्निंग, कस्टमाइजेबल वॉलपेपर, ऑटोमैटिक पार्किंग एसिस्ट सहित 75 से ज्यादा कनेक्टेड फीचर्स दिए गए हैं. साथ ही इसको सुरक्षित बनाने के लिए ADAS सिस्टम से लैस किया गया है. इस में बेहतरीन ड्राइविंग एक्सपीरिएंस देने के लिए ऑटोनॉमस लेवल 1 और MY MG शील्ड पैकेज को भी शामिल किया गया है. 


MG Gloster 2022: इंजन और पावर


MG ने अपनी इस एसयूवी को सेगमेंट में पहले 2.0-लीटर ट्विन टर्बो डीजल इंजन से लैस किया है, जो 158.5 kW की पॉवर जेनरेट कर सकता है. इस SUV में 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन गियरबॉक्स मिलता है. साथ ही यह कार 6-सीटर और 7- सीटर के विकल्प में उपलब्ध है.


कुछ दिन पहले ही लॉन्च हुआ था टीजर


MG ने अभी कुछ दिनों पहले ही अपनी इस गाड़ी के बारे में एक टीजर जारी किया था, जिसमें लिखा गया था "ADAS का प्रोटेक्शन, 4x4 की पावर.” कंपनी ने अपनी इस गाड़ी को 'एडवांस ग्लोस्टर' कहा है. यह 7-सीटर एसयूवी भारतीय बाजार में टोयोटा फॉर्च्यूनर, महिंद्रा अल्टुरस जी4 और जीप मेरिडियन से टक्कर लेगी. इस नई गाड़ी की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत 31.99 लाख रूपये है.


कंपनी नई MG Advance Gloster के खरीदारों को 3+3+3 पैकेज का लाभ भी देगी, जिसके तहत तीन साल की रोड असिस्टेंस सपोर्ट, तीन लेबर फ्री पीरिऑडिक सर्विस और तीन साल की असीमित किलोमीटर की वारंटी शामिल होंगे.


यह भी पढ़ें :-


Used Cars: सस्ती कीमत में महंगे का मजा देती हैं ये गाड़ियां, देखें पूरी लिस्ट


Keeway Benda V302 C: जबर्दस्त लुक के साथ भारत में लॉन्च हुई नई क्रूजर बाइक, कीमत सिर्फ 3.89 लाख रूपये


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI