MG India: MG मोटर, भारत में लॉन्च की जा चुकी अब तक की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार टाटा टिआगो को टक्कर देने के लिए अपनी मिनी ईवी कार को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. ऐसी उम्मीद की जा रही है कि ये कीमत के मामले में टिआगो से सस्ती हो सकती है. इस कार को भारतीय बाजार में अगले साल दूसरी तिमाही में उतारा जा सकता है. आपको बताते हैं इसमें और क्या हो सकता है खास.


वूलिंग एअर ईवी जैसी है ये कार


इंडोनेशिया की सड़कों पर चलने वाली दो दरवाजों वाली वूलिंग एअर ईवी के जैसी है MG की ये दूसरी इलेक्ट्रिक कार. कंपनी इससे पहले भी अपनी ZS EV फेसलिफ्ट को लॉन्च कर चुकी है. MG की इस कार को टाटा की टिआगो इलेक्ट्रिक कार से मुकाबले के रूप में देखा जा रहा है. ऐसी उम्मीद की जा रही है कि ये कई टाटा टिआगो की ईवी कार से सस्ती हो सकती है, लेकिन अभी तक इसकी कीमत को लेकर कोई अधिकारिक जानकारी नहीं है.


एमजी पहली इलेक्ट्रिक कार जेडएस ईवी 


भारत में MG का पहला इलेक्ट्रिक मॉडल ZS EV फेसलिफ्ट है. जिसे कंपनी कुछ महीने पहले ही लॉन्च कर चुकी है. इस कार में कंपनी ने ADAS, रडार सेट-अप, 360-डिग्री कैमरा जैसे शानदार फीचर्स के साथ लॉन्च किया गया था.


एमजी का 'मेड इन इंडिया' प्लान


MG के अनुसार, कंपनी आयात पर अपनी निर्भरता को कम करने के लिए ईवी वाहनों के पार्ट्स को भारत में ही बनाएगी और इसकी शुरुआत EV बैटरी की असेंबलिंग के रुप से की जा सकती है. कंपनी अपने पहले चरण की ईवी मैन्युफैचर करने में 60 % घरेलू माल का प्रयोग करेगी. इसके साथ ही MG अपनी इन EVs कारों में टाटा ऑटोकॉम्प के बैटरी पैक का प्रयोग करेगी. इसके अलावा कंपनी इंडोनेशिया में मौजूद अपनी इस ईवी कार में जरूरी अपडेट करके इसे भारत में उपयोग के आधार पर बनाएगी.


यह भी पढ़ें-


Flying Car X2: बहुत कर ली सड़क पर कार की सवारी, अब कीजिए फ्लाइंग कार में बैठने की तैयारी


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI