अप्रैल के महीने में कई कार निर्माता कंपनियों ने अपनी कारों की कीमतों में इजाफा किया है. इसी लिस्ट में अब एमजी मोटर्स भी शामिल हो गई है. एमजी मोटर्स ने अपनी चुनिंदा कारों के दाम बढ़ाए हैं. कंपनी ने एमजी हेक्टर, एमजी हेक्टर प्लस और एमजी ग्लोस्टर की कीमत में 50000 रुपये तक की बढ़ोतरी की है. बता दें कि इस साल यह दूसरा मौका है जब कंपनी ने कीमत में बढ़ोतरी की है. कंपनी का कहना है कि निर्माण लागत में इजाफा होने के कारण उसे यह कदम उठाना पड़ रहा है.


एमजी हेक्टर की कीमतें
एमजी मोटर की हेक्टर कंपनी की सबसे पॉपुलर कार है. कंपनी ने पांच सीटर हेक्टर के सभी वैरिएंट को 20,000 रुपये महंगा कर दिया है. एमजी हेक्टर के बेस वैरिएंट की कीमत अब 14.15 लाख रुपये हो गई है. इसके टॉप वैरिएंट की कीमत 20.11 लाख रुपये तक जाती है. दोनों कीमतें एक्स-शोरूम हैं. अगर प्रतिशत में बढ़ोतरी की बात करें तो यह लगभग 1.04% से 1.43% तक की बढ़ोतरी है.


एमजी हेक्टर प्लस की कीमतें
जहां तक ​​हेक्टर प्लस का सवाल है, हेक्टर की तीन-पंक्ति वाली जुड़वां हेक्टर प्लस की कीमत अब 16.15 लाख रुपये से 20.75 लाख रुपये (दोनों एक्स-शोरूम) के बीच है. सभी वेरिएंट की कीमतों में 20,000 से 25,000 रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है. दूसरी ओर, ब्रांड की प्रमुख पेशकश ग्लॉस्टर की कीमतों में 50,000 रुपये की वृद्धि हुई है.


एमजी ग्लोस्टर की कीमतें
MG Gloster की कीमत में 50,000 रुपये की बढ़ोतरी के साथ ही भारत में अब इसकी कीमत 31.50 लाख रुपये से 40.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) हो गई है. MG Gloster चार ट्रिम में उपलब्ध है. यह Super, Smart, Sharp और Savvy हैं. कंपनी की यह SUV, सेगमेंट में राज करने वाली टोयोटा फॉर्च्यूनर को टक्कर देती है.


यह भी पढ़ें: बाइक की कीमत में मिल रही हैं स्विफ्ट वैगनआर ऑल्टो जैसी कारें, जानिए कहां


यह भी पढ़ें: Tata Nexon इलेक्ट्रिक कार में कितना बैटरी पैक, कितनी रेंज और कौनसा मोटर है? कीमत के साथ सब कुछ जानिए


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI