Upcoming MG Cars in India एमजी मोटर ने हाल ही में एक टीजर जारी करके जल्द ही अपनी SUV ग्लॉस्टर (Gloster) का नया वर्जन बाजार में लॉन्च होने की जानकारी दी है. गौरतलब है कि कंपनी अपनी बेहद पॉपुलर मॉडल Hector (हेक्टर) का भी फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. MG ने अपनी Gloster SUV को साल 2020 में पहली बार लॉन्च किया था और इसमें बहुत सारे फीचर्स अपडेट्स के साथ कम्पनी अब एक बार फिर से इसकी लॉन्चिंग की तैयारी कर रही है. इसमें एक बड़े बदलाव की बात करें तो यह नई SUV ADAS सुरक्षा सिस्टम से लैस होगी. जिसे पिछले साल एमजी ने अपनी कॉम्पैक्ट एसयूवी मॉडल एस्टर (Astor) में भी दिया था. लॉन्चिंग के बाद यह SUV हुंडई की हाल ही लॉन्च हुई टकसन (Tucson) SUV से टक्कर लेगी. 


टीजर में क्या है?


कंपनी ने सोशल मीडिया पर जारी किए गए एक टीजर में इस कार में ADAS सिस्टम को दिखाया है. इस SUV की लॉचिंग 31 अगस्त को होगी. जारी वीडियो के कैप्शन में लिखा गया है "4x4 की ताकत, ADAS का प्रोटक्शन. आधुनिक ग्लॉस्टर आपके दिमाग और सड़क पर छाने आ रही है." एमजी ने इस एसयूवी को "एडवांस्ड ग्लोस्टर" कहा है.






इंजन और पावर


नई एमजी ग्लॉस्टर में पॉवर के लिए एक 2.0-लीटर ट्विन-टर्बो डीजल मिल सकता है, 218 PS की मैक्सिमम पावर और 480 Nm अधिकतम टार्क पैदा करता है. इस नई कार में सैंड, इको, स्नो, स्पोर्ट, मड, रॉक और ऑटो जैसे 7 ड्राइविंग मोड्स दिए जा सकते हैं. इस ऑफ रोडिंग गाड़ी में 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प मिल सकता है. 


शानदार फीचर्स


नई एडवांस्ड ग्लोस्टर में बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, आईस्मार्ट फंक्शन, हीटेड ड्राइवर और फ्रंट पैसेंजर सीट्स, पैनोरमिक सनरूफ,हाई-एंड सेफ्टी, ग्लोस्टर ड्राइवर सीट मसाज फंक्शन के अलावा  70 से अधिक कनेक्टेड फीचर्स मिलेंगे. सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसमें एडाप्टिव क्रूज कंट्रोल, ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन, फॉरवर्ड कॉलिजन वार्निंग, लेन डिपार्चर वार्निंग, ऑटोमैटिक पार्किंग एसिस्ट, ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग जैसे बेहद एडवांस फीचर्स मिलेंगे.


यह भी पढ़ें:-


Car Sales Report: मारूति की ये कार बनी सबसे ज्यादा बिकने वाली सेडान, अन्य दिग्गज कंपनियां रहीं पीछे


Honda WR-V: खरीदने जा रहे हैं यूज्ड होंडा बीआर-वी, तो कुछ फायदों के साथ इन बातों से करना पड़ेगा समझौता


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI