Car Technology: कारों को सुरक्षित और स्मार्ट बनाने के लिए सीएएपी, जानिए क्या है
Car As a Platform: एमजी एस्टर में काफी ऐसे फीचर्स देखने को मिलते हैं जो कि इस रेंज की कारों में नहीं हैं. ऐसे ही और फीचर्स को जोड़ने के लिए कंपनी नए नए प्रोग्राम चला रही है.
Car Technology: कारों को सुरक्षित बनाने के लिए कंपनियां लगातार नई नई टेक्नोलॉजी पर काम कर रही हैं. जिससे कि कारों को ज्यादा सुरक्षित और ज्यादा स्मार्ट बनाया जा सके. इसके अलावा सबसे ज्यादा जरूरी है कि यह सभी की पहुंच में भी हों. इसके लिए कार कंपनियां नए नए स्टार्टअप और दूसरी कंपनियों के साथ मिलकर काम कर रही हैं.
एमजी मोटर्स ने भी अपनी कारों में कुछ नया करने के लिए एक डेवलपर प्रोग्राम का ऐलान किया है. इस प्रोग्राम की थीम है 'कार एज ए प्लेटफॉर्म'. इसमें पूरा फोकस इस पर है कि कारों को ज्यादा से ज्यादा सुरक्षित और स्मार्ट कैसे बनाया जाए. वहीं इसका उद्देश्य टेक्नोलॉजी से जुड़े स्टार्ट-अप्स को भारत के मोबिलिटी स्पेस को मजबूती देने के लिए नए तकनीक रूप से एडवांस एप्लिकेशन और अनुभव बनाने के लिए प्रोत्साहित करना है.
यह भी पढ़ें: BMW X3 SUV का आया नया वर्जन, सिर्फ 6.6 सेकेंड में हासिल कर लेती है 100kmph की स्पीड
कंपनी तीन कैटेगरी में स्टार्टअप डेवलपर्स या लोगों के साथ पार्टनरशिप कर रही है. इसमें यूटिलिटी (लोकेशन ट्रेकिंग, जीपीएस नेविगेशन, सर्च, पेमेंट), सिक्योरिटी (कार और ड्राइवर एनालिटिक्स ), और एंटरटेनमेंट (गेम्स, म्यूजिक, आदि). एमजी एस्टर में काफी ऐसे फीचर्स देखने को मिलते हैं जो कि इस रेंज की कारों में नहीं हैं. ऐसे ही और फीचर्स को जोड़ने के लिए कंपनी नए नए प्रोग्राम चला रही है.
यह भी पढ़ें: Color Changing Car: ड्राइवर के मूड के हिसाब से कैसे बदल जाता है इस कार का रंग, जानिए क्या लगा है बॉडी में
इस नए के इनोवेशन को आगे बढ़ाने के लिए एमजी मोटर इंडिया ने फ्यूचर टेकनोलॉजी के गेम-चेंजिंग एप्लिकेशंस को डिजाइन करने के लिए सीएएपी पर एक इन-डेप्थ व्हाइट पेपर भी पेश किया है. इसमें कंसोर्टियम पार्टनर्स के तौर पर जियो, एसएपी, एडोबी, कॉइनआर्ट, एलएंडटी टेक्नोलॉजी सर्विससे, मैपमायइंडिया और बॉश हैं.
यह भी पढ़ें: Tata Tiago और Tigor CNG लॉन्च, जानिए कितनी है कीमत, मारुति और हुंडई की इन कारों से होगा मुकाबला
एमजी मोटर इंडिया के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक राजीव चाबा ने कहा कि सीएएपी में मोबिलिटी को नए सिरे से परिभाषित करने की क्षमता है. इन्वेस्ट इंडिया के एमडी और सीईओ दीपक बागला का मानना है कि भारत दुनिया का चौथा सबसे बड़ा वाहन बाजार है और 2026 तक वॉल्यूम के मामले में दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा ऑटोमोटिव बाजार होने वाला है.
यह भी पढ़ें: भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली सब-कॉम्पैक्ट SUV से मिलिए, यहां है कीमत से लेकर फीचर्स तक की जानकारी